जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बरसात में स्कूल की स्थिति खराब होने पर बच्चों को पंचायत भवन में दी जा रही शिक्षा

सरकार स्कूलों की दशा सुधारने व शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास कर रही है तथा इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। सरकार की इस मंशा को ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि व सरकारी नुमाइंदे पूरा नहीं होने दे रहे हैं। ग्राम पंचायत गायर में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय को जाने के लिए रास्ता नहीं है।

नीरज श्रीवास्तव, जालौन। सरकार स्कूलों की दशा सुधारने व शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास कर रही है तथा इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। सरकार की इस मंशा को ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि व सरकारी नुमाइंदे पूरा नहीं होने दे रहे हैं। ग्राम पंचायत गायर में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय को जाने के लिए रास्ता नहीं है। 10 वर्ष बीत गये हैं पर रास्ता नहीं बन पायी है जिसके कारण बरसात में स्कूल में ताला डल जाता है तथा बच्चे पंचायत भवन में बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर होते हैं।
जब गांव में पंचायत के चुनाव होते हैं तो प्रत्याशी तमाम बायदे व घोषणा करते हैं किन्तु चुनाव जीतने के बाद वह भूल जाते हैं। ऐसा ही ग्राम गायर में हुआ है। गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय को जाने के लिए 2 रास्ते है दोनों कच्ची है। बरसात में दोनों गलियां दलदल में तब्दील हो जाती है। ऐसा इस वर्ष हुआ हो ऐसा नहीं है। स्कूल की स्थापना से अभी तक स्कूल को जाने वाली गली को पक्का नहीं किया गया है। बरसात के मौसम में रास्ता न होने के कारण स्कूल में ताला डल जाता है तथा बच्चे पंचायत भवन में बैठते हैं। रास्ता न होने के कारण स्कूल के बच्चे पंचायत भवन में बैठते हैं। गांव का पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचायत भवन में संचालित हो रहा है। यहां बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक अमृत सक्सेना सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र स्वर्णकार, नितिन निरंजन बैठते हैं। पर्याप्त जगह न होने के कारण बच्चों को पढ़ने व शिक्षक को पढाने में दिक्कत हो रही है।

ये भी पढ़े-  उरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध असलाहा फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

सचिव नही उठाती फोन न आती है गांव
जालौन। ग्रामीण सौरभ कुमार, बसंतलाल बताते हैं कि गांव के सचिव नीता राठौर है जो गांव में बहुत कम आती है तथा हम गांव वालों के फोन भी नहीं उठाती है जिसके कारण सूचना लेने व देने में दिक्कत होती है।
सचिव नीता राठौर बताती है कि अभी बजट नहीं है। बजट आने के बाद रास्ते का निर्माण कराया जायेगा
फोटो परिचय- माध्यमिक विद्यालय

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button