कानपुर देहात

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी जिले के अधिकतर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता कमजोर

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में गुणवत्तापरक निरीक्षण स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कार्यक्रमों में गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु गठित टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं किए जा रहे हैं। शिक्षा अधिकारी स्कूलों में अपने टारगेट के अनुसार निरीक्षण नहीं कर रहे हैं।

कानपुर देहात,अमन यात्रा  :   बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में गुणवत्तापरक निरीक्षण स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कार्यक्रमों में गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु गठित टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं किए जा रहे हैं। शिक्षा अधिकारी स्कूलों में अपने टारगेट के अनुसार निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी जिले के अधिकतर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारियों को निरीक्षण के लिए टारगेट दिए गए हैं वहीं इन टारगेट के अनुसार निरीक्षण नहीं हो रहे हैं।अधिकारी टारगेट से आधे निरीक्षण भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में गुणवत्ता सुधार सहित अन्य बातें कागजी साबित हो रही हैं। निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई उपलब्ध कराई जानी थी।

ये भी पढ़े –   कोटेदार द्वारा खाद्यान्न न दिए जाने व ग्राम प्रधान द्वारा कन्वर्जन कास्ट की चेक पर साइन न किए जाने के कारण सरकारी स्कूल में नहीं बन रहा मिड डे मील

इसी के अनुसार सभी अधिकारियों को निरीक्षण के टारगेट दिए गए थे। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एआरपी, एसआरजी, डाइट मेंटर को 5-5 स्कूलों के निरीक्षण के टारगेट दिए गए थे लेकिन 7 अगस्त को जारी निरीक्षण रिपोर्ट में यह लक्ष्य काफी कम पाया गया प्रदेश भर में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण में 4125 का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष मात्र 840 निरीक्षण किए गए। इसके साथ ही विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण को 17036 स्कूलों का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष मात्र 3335 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एआरपी एसआरजी, डाइट मेंटर द्वारा विगत माह के सापेक्ष बहुत ही कम विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसे देखते हुए महानिदेशक विजय किरन आनंद ने समस्त जिला अधिकारियों को पत्र भेजकर विद्यालयों के सतत पर्यवेक्षण प्रभावी अनुश्रवण एवम स्थलीय निरीक्षण कराए जाने को कहा है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएसएसी बोर्ड परीक्षा में कानपुर देहात के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र रहे अब्बल,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी…

11 hours ago

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार

राहुल कुमार/झींझक : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने…

14 hours ago

संविलियन विद्यालय में एडीजी आलोक सिंह ने किया बूथ का निरीक्षण

सतीश कुमार, रनियां,अमन यात्रा। नगर पंचायत रनियां व गांवों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह…

14 hours ago

देश की तरक्की और विकास के लिए युवाओं ने किया मतदान

रनियां। हाथ में आईडी कार्ड और वोटर पर्ची। उत्साह भी था और ललक भी वोटिंग करने…

14 hours ago

दिव्यांगों और बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह  

रनियां। मतदान में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला पुरुष भी पीछे नहीं रहे। इसी कारण पोलिंग…

14 hours ago

This website uses cookies.