कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नवोदय विद्यालय में संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

जवाहर नवोदय विद्यालय  कानपुर देहात में  आज  संभाग स्तरीय फुटबॉल   प्रतियोगिता (बालिका )2022  का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा जैन एवं अध्यक्षा विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा ध्वजारोहण कर के  किया गया।

कानपुर देहात, अमन यात्रा । जवाहर नवोदय विद्यालय  कानपुर देहात में  आज  संभाग स्तरीय फुटबॉल   प्रतियोगिता (बालिका )2022  का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा जैन एवं अध्यक्षा विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा ध्वजारोहण कर के  किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलों के नवोदय विद्यालयों के 224 चयनित छात्राएं  संकुल स्तरीय टीम के माध्यम से प्रतिभाग कर रही है। इसमें लखनऊ संकुल ‘अ ‘ एवं लखनऊ संकुल ‘ब‘ ,आगरा  संकुल ‘अ ‘ एवं आगरा  संकुल ‘ब ‘,वाराणसी संकुल ‘अ ‘एवं वाराणसी संकुल ‘ब ‘,हरिद्वार संकुल ‘अ ‘एवं हरिद्वार संकुल ‘ब‘ के अंडर -17 एवं अंडर -19  वर्ग की 224 छात्राएं प्रतिभाग कर रही है।

ये भी पढ़े-   सीएसजेएमयू में भारतटेक की सर्चइंजन लॉन्च करने के प्रस्ताव को हरी झंडी

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय  प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथितों को पुष्प गुच्छ  देकर स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के संगीत शिक्षक श्याम मिश्रा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सब का मन मोह लिया। खेल भावना कि विशेषता बताते हुये प्राचार्य द्वारा सभी का औपचारिक स्वागत किया गया तथा इस प्रतियोगिता में खेल की  जीत की  शुभकामनायें दी  गई। विद्यालय कि व्यायाम शिक्षिका  अलका दोहरे एवं जवाहर नवोदय विद्यालय औरैया व्यायाम शिक्षिका  प्रीती के निर्देशन में छात्र मास्टर अलोक द्वारा प्रतिभागी छात्राओं को प्रतियोगिता हेतु शपथ दिलाई गई। उसके उपरांत मुख्य अतिथि नेहा जैन द्वारा सभी प्रतिभागीओं को शुभकामनाएं के साथ प्रतियोगिता शुरू करने की  घोषणा की गई। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के छात्र मास्टर अनुपम को उनके सुन्दर चित्र बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया।

ये भी पढ़े-  मलवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 365 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब संग दो को दबोचा

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के.के पाण्डेय (मुख्य कोषाधिकारी), प्रदीप चौहान  (जिला क्रीडा अधिकारी), डॉ अरुणेन्द्र सहित विभिन्न विद्यालयों से अनुरक्षक के रूप मेंआए शिक्षिकाओं की  गरिमामय उपस्थिति रही। अवंतिका का मंच संचालन तथा अंजुलि व राखी द्वारा की गई साज सज्जा आकर्षण का केंद्र रहा।अंत में मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय तथा फुटबॉल पर किक के साथ खेल प्रतिस्पर्धा का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय कि ओर से शिक्षक  मनोज, डी एन तिवारी, शोभना चौहान, ईसा शेख, अली आमिर, आकांक्षा अवस्थी, नवनीत कुमार सिंह, कायनात आज़मी, श्रीकांत त्रिपाठी, आनंद तिवारी, प्रतिमा प्रसाद, जय प्रकाश बाजपेयी, रोहित, हरमीत एवं शादाँ हसीन उपस्थित रहे। प्राचार्य द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक कमर सुल्तान द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद गयापित कर कार्यक्रम की  समाप्ति की गई।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button