बच्चों को पढ़ाने की तरकीब सुधारेगी शिक्षक संदर्शिकाएं
संदर्शिकाओं के माध्यम से निर्धारित साप्ताहिक कैलेंडर व टाइम टेबल के अनुसार बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रदेश भर में निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई है। परियोजना कार्यालय द्वारा तैयार किए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।
- निपुण भारत मिशन से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे बनेंगे योग्य
कानपुर देहात,अमन यात्रा : संदर्शिकाओं के माध्यम से निर्धारित साप्ताहिक कैलेंडर व टाइम टेबल के अनुसार बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रदेश भर में निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई है। परियोजना कार्यालय द्वारा तैयार किए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक / शिक्षक/ अनुदेशक /शिक्षामित्र समस्त कंपोजिट विद्यालय / प्राथमिक विद्यालय को निर्देशित किया है कि वे अपने विद्यालय में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1 , 2 व 3 में विभाग द्वारा प्रेषित शिक्षक संदर्शिका (भाषा / गणित) एवं कार्य पुस्तिका की पीडीएफ के माध्यम से शिक्षण कार्य प्रारंभ करते हुए निरंतर जारी रखें। यदि आपने अभी तक इनका उपयोग शुरू नहीं किया है तो प्रथम सप्ताह से कार्यक्रम की शुरुआत तत्काल करें।
ये भी पढ़े- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से लेना होगा प्रशिक्षण
उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर आप सभी को यह कार्य निरंतर जारी रखना है। आपको आधारशिला संदर्शिका की किताबें विद्यालयों तक पहुंचने की प्रतीक्षा नहीं करनी है। विभाग द्वारा अभी तक 7 सप्ताह का कार्यक्रम भेजा जा चुका है। सभी प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक / शिक्षक कंपोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय किसी भी प्रकार का संशय न रखें कि जब संदर्शिकाएं आएंगी तब 22 सप्ताह का कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है। कार्यपुस्तिका का कार्य यथासंभव किसी भी तरीके से बोर्ड पर या बच्चों की कॉपी पर करवाना है। विद्यालयों को निपुण बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान प्रभावी होना चाहिए। सभी प्रधानाध्यापक इस कार्य के लिए एक का अच्छे लीडर के रूप में विद्यालय स्टाफ का सहयोग करें।