अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल, उपचार के दौरान मौत
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुगांव का मजरा प्रहलादपुर निवासी एक 32 वर्षीय युवक की बिहार राज्य के चकिया कस्बे में किराए का कमरा लेकर फेरी लगाने के वास्ते रह रहा एक 32 वर्षीय युवक बुधवार की शाम किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से बुरी तरह घायल हो गया जिसकी गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई
पुखरायां, अमन यात्रा । भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुगांव का मजरा प्रहलादपुर निवासी एक 32 वर्षीय युवक की बिहार राज्य के चकिया कस्बे में किराए का कमरा लेकर फेरी लगाने के वास्ते रह रहा एक 32 वर्षीय युवक बुधवार की शाम किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से बुरी तरह घायल हो गया जिसकी गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के पश्चात उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरुगांव के ग्राम प्रधान रामकिशोर ने बताया कि प्रहलादपुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह उम्र करीब 32 वर्ष बिहार प्रदेश के मतियारी जिले के चकिया कस्बे में किराए का कमरा लेकर फेरी लगाने का काम करता था बुधवार की शाम करीब साढ़े छः बजे वह अपने कमरे से किसी काम के वास्ते पैदल निकला था कि तभी रास्ते में अचानक उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
ये भी पढ़े- वृहद रोजगार मेला 24 सितम्बर को ईको पार्क में होगा आयोजित, बेरोजगार उठाए लाभ
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गुरुवार की सुबह उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया मृतक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था तथा उसके एक पुत्र अनुज 10 वर्ष तथा एक पुत्री आरोही 5 वर्ष है वहीं मृत्यु का समाचार मिलने पर मां विद्यावती पत्नी अरुणा देवी पुत्र अनुज पुत्री आरोही तथा भाई गोविंद ,मुकेश राकेश,अरविंद का रो रो कर बुरा हाल था।