कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत बच्चों को खिलाई एल्वेडाजोल की गोलियां

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय माती में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

Story Highlights
  • छात्र-छात्राऐं अपने लिए शिक्षा ग्रहण करें, अपने माता पिता के लिए नहीः जिलाधिकारी 
  • तम्बाकू खाने वालों को टोका टाकी कर खाने से करे मना : जिलाधिकारी 

कानपुर देहात,अमन यात्रा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय माती में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया, इसके पश्चात जिलाधिकारी सहित उपस्थित अतिथिगणों को विद्यालय के प्राचार्य अजय राय ने पुष्पगुच्छ एवं बच्चों द्वारा तैयार की गयी ग्रीटिंग देकर स्वागत किया, तत्पश्चात विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, इसकी सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की, जिसके पश्चात जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं आदि ने एल्बेंडाजोल की टेबलेट खाई, जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़े-  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को बनाये सफल : डीएम नेहा 

इस अभियान के माध्यम से बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ो से बचाव हेतु यह दवा खिलाई जा रही है, इसमें सभी लोग सहभागी बनकर इस दवा को खाएं, इस दवा को रखे नहीं अथवा निर्धारित समय अवधि के पश्चात अवश्य खिलाये। जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा अपने लिए ग्रहण करें, अपने मां-बाप के लिए नहीं, जब इस तरह की सोच रखेंगे तो अवश्य ही सफलता मिलेगी, उन्होंने कहा कि मोबाइल का उपयोग शिक्षा व जानकारी प्राप्त करने के लिए करें, नई-नई जानकारियों को ग्रहण करें, सपने देखें मगर उनको हासिल अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अपने आस पास तम्बाकू खाने वालो को तम्बाकू न खाने के लिए अवश्य टोके, इस प्रकार टोका टाकी करने से एक दिन वह अवश्य तम्बाकू खाना छोड देंगे।

ये भी पढ़े –  महिला द्वारा फांसी लगाए जाने की फर्जी सूचना पर पुलिस हुई हैरान

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें सभी बच्चे, शिक्षक आदि अपने घरों में तिरंगे अवश्य फहराए, वहीं उन्होंने कोविड-19 के तहत बच्चों के टीकाकरण लगाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी में निःशुल्क लगायी जा रही है, जिनको अभी प्रिकॉशन डोज नही लगी है वह अवश्य लगवा ले। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान कार्यक्रम जनपद में चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की गोलियां बच्चों आदि को खिलाई जा रही है, इसे खाना खाने के बाद चबाकर खाना है, इससे पेट के अंदर पनप रहे कीड़ों से निजात मिलेगी, इसको सभी लोगों को अवश्य खाना चाहिए, इससे कोई नुकसान आदि नहीं है, यह गोली सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा0 एस0एल0 वर्मा, अकबरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ0 आईएच खान आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button