औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भण्डाफोड  

पुलिस अधीक्षक औरैया  चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सदर  प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया  रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली औरैया पुलिस टीम SOG औरैया टीम ने दिनांक 24.11.2022 को मुखविर द्वारा सूचना मिली की थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम राजन्दाजपुर में बना खंडहर में चोरी की मोटर साइकिल छिपा कर रखे है।

Story Highlights
  • तीनो शातिरों को 07 चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार               

विकास सक्सेना,  औरैया।  पुलिस अधीक्षक औरैया  चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सदर  प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया  रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली औरैया पुलिस टीम SOG औरैया टीम ने दिनांक 24.11.2022 को मुखविर द्वारा सूचना मिली की थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम राजन्दाजपुर में बना खंडहर में चोरी की मोटर साइकिल छिपा कर रखे है। जिनको खरीदने बेचने के मकसद से कुछ लोग इकठ्ठा हुये है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है.

ये भी पढ़े-  द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को अधिक प्रासंगिक बनाने की जरूरत: केन विलियमसन

मुखविर इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने आपस में योजनाबद्ध तरीके से राजन्दाजपुर गांव से ठीक पहले पुलिया के पास मुखबिर ने वाहनों को रूकवाकर खड़ा करा दिये और सड़क के दोनों ओर खड़े वृक्षों, झाड़ियों की आड़ में छिपते छिपाते बने बडे से खंडहर के एक कमरे में कुछ व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 03 अभियुक्त अवनीश उर्फ मुन्शीलाल नि0 राजन्दाजपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 25 वर्ष, सेवकराम नि0 राजन्दाजपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 50 वर्ष और मंगलसिह नि0 सैनपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 30 वर्ष को दिनांक 24.11.2022 समय करीब 03.30  बजे गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0स0 1040/22 धारा 411/413/414 भादवि 41सीआरपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

ये भी पढ़े-  भूमि विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

पूछताछ करने पर अभि0 अवनीश उर्फ मुन्शीलाल ने बताया कि 07  मोटर साइकिलें, अपने साथी सुखवीर उर्फ नेता पुत्र बाबूराम निवासी कूइयानगला बाबा थाना वैदपुरा जिला इटावा की मदद से हम लोग अलग अलग शहरो जिसमें अधिकत्तर फिरोजाबाद के भीड भाड वाले इलाको से चोरी करके यहा इकठ्ठी की है आज हम लोग इन गाडियों का हिस्सा बाट करके हिस्से में आयी चोरी की मोटरसाईकिलों को ठिकाने लगाने का प्लान बना ही रहे थे कि आप लोग आ गये और आप लोगों को आता देख हम लोगो का साथी सुखवीर उर्फ नेता भाग गया, ये सभी मोटर साइकिलें हम लोगो ने सुखवीर उर्फ नेता के साथ चुराई थी । मैं और मेरे पिता सेवकराम इन चोरी की मोटर साइकिलों को सस्ते दामों में खरीदते व बेच लेते है।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button