कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मिशन के अनुयायियों ने समाजसेवी सुमित सचान को भेट की पत्रिकाएं
भोगनीपुर- संत निरंकारी मिशन कानपुर जोन के जोनल इंचार्ज सुशील पुरी जी के आशीर्वाद से निरंकारी मिशन भोगनीपुर के अनुयायियों द्वारा प्रमुख चिकित्सक व समाजसेवी सुमित सचान को संत निरंकारी पत्रिका भेट की

पुखरायां, अमन यात्रा : भोगनीपुर- संत निरंकारी मिशन कानपुर जोन के जोनल इंचार्ज सुशील पुरी के आशीर्वाद से निरंकारी मिशन भोगनीपुर के अनुयायियों द्वारा प्रमुख चिकित्सक व समाजसेवी सुमित सचान को संत निरंकारी पत्रिका भेट की.
ये भी पढ़े- अवकाश तालिका में राष्ट्रीय पर्वों एवं जयंतियों को न दर्शाया जाए
इस अवसर समाजसेवी सुमित सचान ने कहा कि निरंकारी मिशन मानवता का मिशन है जो प्रेम भाईचारा नम्रता सहनशीलता व एक रहने की सलाह देता है कानपुर जोन के जोनल इंचार्ज सुशील पुरी व संचालक जे.एस. बिन्द्रा के पहल पर भोगनीपुर संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने समाजसेवी सुमित सचान को संत निरंकारी पत्रिका भेट की. इस अवसर पर रामबाबू पाल, बहन बेबी, प्रतीक गुप्ता, जुबेर खान उपस्तिथ थे.