अब डाकघर व ग्रामीण बैंक भी मान्य, कन्या सुमगंला योजना में बड़े बदलाव

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बदलाव किया गया है। अभी तक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना अनिवार्य था। अब ग्रामीण बैंक व डाकघर में संचालित खाते भी मान्य होंगे। पहले योजना के तहत आवेदन करने के लिए 10 रुपये का शपथ पत्र देना होता था, अब स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र ही मान्य होगा।

लखनऊ, अमन यात्रा । मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बदलाव किया गया है। अभी तक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना अनिवार्य था। अब ग्रामीण बैंक व डाकघर में संचालित खाते भी मान्य होंगे। पहले योजना के तहत आवेदन करने के लिए 10 रुपये का शपथ पत्र देना होता था, अब स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र ही मान्य होगा।

अमेठी के जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि योजना के तहत जिले में अक्टूबर 2019 से अब तक 16701 बेटियों को लाभ मिल चुका है। बताया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली इस योजना में हर तबके की बेटियों को लाभ मिले इसके लिए आवेदन करने के लिए शासन स्तर में बदलाव किया गया है।

योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल करने के साथ ही जांच प्रक्रिया में हर स्तर पर बदलाव लाया गया है। इस योजना के तहत अब अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी, एक बार में ही आवेदन पूर्ण हो जाएगा। जो आनलाइन आगे बढ़ता रहेगा।

एक नजर में कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय दो हजार रुपये , एक साल का टीकाकरण पूरा करने पर एक हजार, पहली कक्षा में दाखिले पर दो हजार,छठी कक्षा में आने पर दो हजार, नौवीं कक्षा में दाखिले के समय तीन हजार, 10वीं और 12वीं का परीक्षा पास कर के 2 साल के डिप्लोमा में दाखिला लेने के लिए पांच हजार रुपये की मदद दी जाती है। यह राशि लाभार्थी के खाते में जाती है।

यह है पात्रता का आधार

आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो। परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये या फिर उससे कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो बेटियां ही उठा सकती हैं। यदि किसी परिवार ने अनाथ बेटी को गोद लिया है ताे गोद ली हुईं दो बेटियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसी परिवार की दो अन्य बेटियां भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। यदि किसी महिला की जुड़वा बेटियां हैं तो उन्हें भी इस योजना का अलग-अलग लाभ मिलेगा। इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियां लाभ उठा सकती हैं।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र।

 

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Recent Posts

झांसी से कानपुर जा रही प्राइवेट शताब्दी बस कार से टकराने के बाद आगे जा रहे डंफर से भिड़ी,सवारियों में मची अफरा-तफरी

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर झांसी से…

24 mins ago

बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्यवाही का फरमान, बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

कानपुर देहात। जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर अफसरों की कार्यवाही का…

5 hours ago

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

23 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

1 day ago

This website uses cookies.