उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दुर्व्यवहार एवं कार्यवाही की धमकी देने के आरोप में ARP निंलम्बित,देखे विवरण

दुर्व्यवहार एवं कार्यवाही की धमकी देने के आरोप में ARP निंलम्बित,देखें आदेश। मालूम  हो कि सुश्री सना गौहर, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रा०वि० भज्जापुरवा, वि०ख०-बलहा बहराइच का जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित व अधोहस्ताक्षरी को पृष्ठांकित शिकायती पत्र दिनांक - 21.03.2023 को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्राप्त हुआ है।

अमन यात्रा , बहराइच। दुर्व्यवहार एवं कार्यवाही की धमकी देने के आरोप में ARP निंलम्बित,देखें आदेश। मालूम  हो कि सुश्री सना गौहर, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रा०वि० भज्जापुरवा, वि०ख०-बलहा बहराइच का जिलाधिकारी महोदय को सम्बोधित व अधोहस्ताक्षरी को पृष्ठांकित शिकायती पत्र दिनांक – 21.03.2023 को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से सुश्री सना गौहर द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक-10.03.2023 को समय प्रातः 09.45 पर असलम वारसी, ए०आर०पी० के विद्यालय अनुश्रवण हेतु उपस्थित हुए तथा अनुश्रवण के समय सुश्री सना गौहर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए विभागीय कार्यवाही की धमकी दी। इस सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांकः एस०एस०ए० / प्रशि0/9951-56/2022-23 दिनांक-25.03.2023 के माध्यम से 02 सदस्यीय जांच समिति का गठन करते हुए प्रकरण की जांच करायी जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में सुश्री सना गौहर द्वारा कोतवाली नानपारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी पंजीकृत करायी गयी है।

प्रकरण की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता तथा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए श्री असलम वारसी, ए०आर०पी० (सा०विज्ञान) विकास खण्ड-बलहा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरवा, वि०ख० बलहा से सम्बद्ध किया जाता है। निलम्बन अवधि में असलम वारसी को विभागीय नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button