अंधेरे में आवारा जानवर रोड पर आने से स्कूटी और बाईक में हुई टक्कर, दो लोगो की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बाईक और स्कूटी की आमने सामने भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज़ थी की बाइक और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसा अंधेरे में सड़क पर आवारा जानवर आने की वजह से होना बताया जा रहा है।
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बाईक और स्कूटी की आमने सामने भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज़ थी की बाइक और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसा अंधेरे में सड़क पर आवारा जानवर आने की वजह से होना बताया जा रहा है । स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया पर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र माती मुख्यालय रोड एडिशनल आवास के पास राजस्व कालोनी के सामने अकबरपुर रमपुरा निवासी स्कूटी सवार हरिओम और बाईक सवार रूरा थाना क्षेत्र हसनापुर निवासी सतीश बाबू की आमने सामने टक्कर होने से दोनों की मौत हो गई। घटना इतनी तेज़ थी कि बाईक और स्कूटी के परखच्चे सड़क पर उड़ गए। हादसे के बाद दोनों के शव को जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवाया गया। दोनो मृतको के परिजनों को सूचना मिलते ही कोई बाइक से जिला अस्पताल पहुंचा तो ऑटो पर परिजन सवार होकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचते ही परिजन चीख चीख कर रोने लगे।
मृतक हरिओम ट्रक चालक था उसके दो बेटे हर्षित और वर्षित है हरिओम स्कूटी से घर जा रहा था और मृतक सतीश बाबू रिश्तेदार की गोद भराई से अपने घर जा रहा था तभी रात क़रीब 8 बजे यह हादसा हो गया ।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सरवन पाल ने बताया कि राजस्व कॉलोनी के सामने सड़क पर अंधेरे में आवारा मवेशी आ जाने पर स्कूटी और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर के बाद दोनों मुंह के बल गिर पड़े । स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस भी मौके पर आ गई दोनों को उठाकर जिला अस्पताल लाया गया लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी इसमें से एक मेरे बहनोई भी है
सरवन पाल- प्रत्यक्षदर्शी, परिजन– मैं दुकान पर खड़ा था। एक गाड़ी जा रही थी एक उधर से स्कूटी आ रही थी इसके बाद आवारा एक जानवर निकला है इसी जानवर निकलने कारण इन्होंने ब्रेक मारी उन्होंने ब्रेक मारे यह गाड़ी इधर से फिसली एक गाड़ी उधर से फिसली दोनों आपस में टकरा गई मवेशी निकल कर चला गया यह दोनों मुंह के बल गिर पड़े उधर दुकान से हम लोग दौड़ के आया देखा करके तब तक पब्लिक इक्कठा हो गई जब पुलिस वाले पहुंच गए तो उन्होंने उठाने नहीं दिया बाद में मालूम चला यह मेरे बहनोई है जानवर अगर नहीं होता तो दोनों बच जाते हल्का अंधेरा भी था
अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दोनों मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए हैं दोनों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है एक अकबरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तो दूसरा रूरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं