शहीदों के नाम पर हुआ काव्य संध्या का आयोजन, डीएम व एसपी ने बहाई रस की गंगा
शहर के मोहल्ला महावीर गंज कालीमाता मंदिर रोड स्थित गोपाल वाटिका में मंगलवार की शाम शहीदों की याद में गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार उर्फ रमन पोरवाल व जन कल्याण समिति के तत्वावधान में काव्य संध्या सम्मेलन का आयोजन किया गया।
- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी किया काव्य पाठ,देशभक्ति मय हुआ माहौल
औरैया,अमन यात्रा । शहर के मोहल्ला महावीर गंज कालीमाता मंदिर रोड स्थित गोपाल वाटिका में मंगलवार की शाम शहीदों की याद में गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार उर्फ रमन पोरवाल व जन कल्याण समिति के तत्वावधान में काव्य संध्या सम्मेलन का आयोजन किया गया। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान दूर-दूर से आए कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से देश भक्ति के गानो से समा बांध दिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एवं एसपी चारु निगम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद काव्य पाठ का आयोजन हुआ।
जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कविता पढ़ी कि-उसी पर बरसती हैं दुनिया की रहमते हमेशा जो खुद से ज्यादा खुदा(कर्म)पर गुमान करता है। उन्ही के मजारों पर आसमां भी करता है सजदा जो देश की सुरक्षा में अपनी जान कुर्बान करता है।। कविता पर खूब तालियां बजी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने ओ वतना वे ओ मेरा वतना वे तेरा मेरा प्यार निराला था। कुर्बान हुआ तेरी अस्मत में मैं कितना नसीवो वाला था।। कविता पढ़कर तालियां बटोरी। इसके बाद कवि सम्मेलन में डॉ.अरूण तिवारी ने ‘जितना भी असलाह जोड़ा है तूने इस बदहाली में, उतना असलाह फूंक दिया जाता है यहां तो एक दिवाली में’ पढ़कर सबकी तालियां बटौरी। शशांक अवस्थी ने ‘मान बांटता हूं सम्मान बांटता हूं मैं, सच्चा सुंदर टिकाऊ बांटता हूं मैं, मेरी मां ने सिखलाया है एक हुनर मुझको, अपने शब्दों से मुस्कान बांटता हूंँ मैं’ कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वैभव यादव इटावा ने ‘आओ दिये जलायें उन शहीदों के नाम पर, देश खातिर खेल गये जो अपनी जान पर’ कविता सुनाई तो माहौल भक्तिमय हो गया।
ये भी पढ़े- एनपीएस में बदल गया फंड आवंटन का नियम
अंकिता शुक्ला लखनऊ ने सुनाया कि ‘राम कलयुग में अब आप आना नहीं, आपके योग्य कोई ठिकाना नहीं’। ट्रैफिक विभाग के कृष्ण कांत मिश्रा एवं शायर अयाज अहमद अयाज, रमेश शर्मा के अलावा दूरदराज से आये अन्य कवियों ने भी काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रेम शुक्ला, नरायन पोरवाल, भारत विकास परिषद के स्वतंत्र अग्रवाल, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई, राधेश्याम शुक्ला, आनंद कुशवाहा, गीतांजलि गुप्ता, राजू बरसैया, रविंद्र कुमार उर्फ मुनुआ तेल वाले, पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी के अलावा तमाम सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा।