जिला कारागार में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दीपावली और भाई दूज़
दीपावली के पावन पर्व पर जहां घरों में दीपक जलाकर देवी लक्ष्मी की पूजा की गई वहीं जिला कारागार कानपुर देहात में इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई। कारागार प्रशासन की ओर से मिठाइयां एवं फल वितरित किए गए।
- कारागार प्रशासन ने वितरित की मिठाई एवं पकवान
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। दीपावली के पावन पर्व पर जहां घरों में दीपक जलाकर देवी लक्ष्मी की पूजा की गई वहीं जिला कारागार कानपुर देहात में इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई। कारागार प्रशासन की ओर से मिठाइयां एवं फल वितरित किए गए। भाई दूज के दिन बहनों ने लंबी-लंबी लाइनों में लगकर जेल में निरूद्ध अपने भाइयों को टीका कर दूज मनाया उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को रोजगार की व्यवस्था की गई जिसके तहत उन्हें कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें पंखों की मरम्मत, इलेक्ट्रॉनिक झालरों का निर्माण, विद्युत मोटर की मरम्मत इलेक्ट्रिक तार की भराई सहित अनेक प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े- पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह कल एटा में
इस संबंध में जिला कारागार कानपुर देहात के अधीक्षक राजेंद्र कुमार एवं जेलर डॉ विजय कुमार पांडे, डिप्टी जेलर शिवाजी ने बताया कि परिसर में स्थित कृषि भूमि पर बंधुओं द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक के आधार पर फलों एवं सब्जियों की बुवाई का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है वही महिला बंधुओं द्वारा बच्चों के लिए आकर्षक बैग एवं खिलौने तैयार करने की जानकारी दी जा रही है जिसकी प्रशंसा अपने सामान्य दौरे के मध्य जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा की जा चुकी है।
ये भी पढ़े- पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया मलावन थाने का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि बंधुओं को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर चिकित्सीय व्यवस्थाएं भी की गई है कई बंदियों के आवश्यक ऑपरेशन भी किए गए हैं। दीपावली के इस पावन पर्व पर श्रीमती मिथिलेश सिंह व रामदास भी उपस्थित रहे।