कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
आधार सत्यापन में प्रगति खराब होने पर सीडीपीओ डेरापुर को लगाई फटकार, दी चेतवानी
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, बैठक में सभी सीडीपीओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए.
- मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पोषण समिति की समीक्षा दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- आंगनवाड़ी केंद्रों के क्षेत्र अंतर्गत बच्चों का सैम एवं लाल श्रेणी का सत्यापन का कार्य पुनः किया जाए, जिससे कि कोई बच्चा ना छूटने पाए:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, बैठक में सभी सीडीपीओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए, बैठक में जनपद में वजन किए गए बच्चों की श्रेणी, जनपद में आधार सत्यापन की स्थिति, पोषण ट्रैकर एप आंगनवाड़ी कार्यकरती के भ्रमण की स्थिति, पोषण ट्रैकर एप में बच्चों के वजन भरने की स्थिति, एनआरसी में भर्ती बच्चों की समीक्षा, ई कवच पर डाटा फिडिग की स्थिति, ब्लॉक स्तरीय कन्वर्जन की बैठक बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए निरीक्षण की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की स्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने आंगनवाड़ी केंद्रों के क्षेत्र अंतर्गत बच्चों का सैम एवं लाल श्रेणी का सत्यापन का कार्य पुनः किया जाए, जिससे कि कोई बच्चा ना छूटने पाए, उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों को एक गोद लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों का निरीक्षण कर जो कमियां है उन्हें दुरुस्त कराएं, उन्होंने कहा कि जो आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर श्रेणी में है उनकी सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई हेतु पूर्ण कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि पोषण किट का वितरण प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में समय से पूर्ण कराया जाए तथा कोई बच्चा पोषण आहार से ना छूटने पाए, वही आधार सत्यापन में डेरापुर सबसे नीचे पाए जाने पर सीडीपीओ पुष्पा सचान को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वॉल पेंटिंग अवश्य कराई जाए, इसमें किसी तरह की लापरवाही ना की जाए । इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ डॉक्टर सुखलाल वर्मा, सभी सीडीपीओ खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे