मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति देखकर लोग हुए भाव विभोरित
अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के कलाकारों के द्वारा सोमवार रात्रि लाला ट्रॉली के पीछे अहरौली शेख पुखरायां मे श्री मद् भागवत कथा मे कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे रात्रि मे कलाकारों ने दिखाई सुंदर सुंदर सी झांकियां सर्व प्रथम सनातन धर्म के अनुसार गणेश पूजन किया भगवान गणेश जी की सुंदर वंदना कृपा करो कृपा करो जय हो गौरी नाथ,करके कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ.
अमन यात्रा,पुखरायां । अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के कलाकारों के द्वारा सोमवार रात्रि लाला ट्रॉली के पीछे अहरौली शेख पुखरायां मे श्री मद् भागवत कथा मे कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे रात्रि मे कलाकारों ने दिखाई सुंदर सुंदर सी झांकियां सर्व प्रथम सनातन धर्म के अनुसार गणेश पूजन किया भगवान गणेश जी की सुंदर वंदना कृपा करो कृपा करो जय हो गौरी नाथ,करके कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ,इसी क्रम राधा रानी और बांके बिहारी जी की झांकी दिखाई अवंतिका और् अंशिका ने कान्हा मोर बन आए, और साथ मे शिवम और अन्नू ने छम छम नाचे देखो मोरनी मोहन सुंदर सा नृत्य करके दर्शकों को ताली बाजाने मे मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़े- अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी हुई मौत
वहीं कानपुर से आए बजरंगी तिवारी ने सुदामा जी की झांकी दिखाई ,वहीं सभी दर्शकों ने राधा रानी और बांके बिहारी के संग होली खेली वहीं 28 मुखी माता माहा माई काली जी की झांकी दिखाई, अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के संयोजक – वैभव श्रीवास्तव जी ने मन्च संचालन करके दर्शकों का मनमोहा । वहीं मौजूद कार्यक्रम आयोजक-देवेर्न्द् सिंह फौजी,पिता जी मनफूल सिंह,माता जी विद्यावती,गुड्डी देवी,बृजेन्द्र कुमार यादव, दीप्ति देवी,जीतेन्द्र कुमार यादव,सोनालिका यादव,अनिल कुमार श्रीवास्तव लखनऊ, प्रान्शी देवी, प्रिन्स यादव, अवनी यादव, अक्ष, जीशानी ,आदि लोग मौजूद रहे।