जांच रिपोर्ट 10 दिवस के अंदर करें प्रस्तुत
अधीक्षक, जिला कारागार, कानपुर देहात द्वारा प्रेषित पत्रांक- मु०ब०पत्र सन्तराम / 2022 दिनांकित 10.11.2022 प्राप्त हुआ कि विचाराधीन बन्दी सन्तराम स्व० श्यामलाल का लगभग 75 वर्ष हालपता वार्ड नं०-4 नयागंज, मूलपता थाना अकबरपुर, कानपुर देहात की दौरान उपचार हृदय रोग संस्थान, कानपुर नगर में दिनांक 09/10 11.2022 की रात्रि समय 00.19 बजे मृत्यु हो गयी।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। अधीक्षक, जिला कारागार, कानपुर देहात द्वारा प्रेषित पत्रांक- मु०ब०पत्र सन्तराम / 2022 दिनांकित 10.11.2022 प्राप्त हुआ कि विचाराधीन बन्दी सन्तराम स्व० श्यामलाल का लगभग 75 वर्ष हालपता वार्ड नं०-4 नयागंज, मूलपता थाना अकबरपुर, कानपुर देहात की दौरान उपचार हृदय रोग संस्थान, कानपुर नगर में दिनांक 09/10 11.2022 की रात्रि समय 00.19 बजे मृत्यु हो गयी।
ये भी पढ़े- जन सामान्य को जागरूक किये जाने एवं लाभान्वित किये जाने हेतु मेगा शिविर का आयोजन
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवा नन्द ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता व अन्य विधिक प्रावधानों के आलोक में इस सम्बन्ध में श्रीमती शबीना खान, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष स०-2, कानपुर देहात को जाँच अधिकारी नियुक्त किया जाता है जो अपनी जाँच पूर्ण कर 10 दिन के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.