जांच रिपोर्ट 10 दिवस के अंदर करें प्रस्तुत
अधीक्षक, जिला कारागार, कानपुर देहात द्वारा प्रेषित पत्रांक- मु०ब०पत्र सन्तराम / 2022 दिनांकित 10.11.2022 प्राप्त हुआ कि विचाराधीन बन्दी सन्तराम स्व० श्यामलाल का लगभग 75 वर्ष हालपता वार्ड नं०-4 नयागंज, मूलपता थाना अकबरपुर, कानपुर देहात की दौरान उपचार हृदय रोग संस्थान, कानपुर नगर में दिनांक 09/10 11.2022 की रात्रि समय 00.19 बजे मृत्यु हो गयी।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। अधीक्षक, जिला कारागार, कानपुर देहात द्वारा प्रेषित पत्रांक- मु०ब०पत्र सन्तराम / 2022 दिनांकित 10.11.2022 प्राप्त हुआ कि विचाराधीन बन्दी सन्तराम स्व० श्यामलाल का लगभग 75 वर्ष हालपता वार्ड नं०-4 नयागंज, मूलपता थाना अकबरपुर, कानपुर देहात की दौरान उपचार हृदय रोग संस्थान, कानपुर नगर में दिनांक 09/10 11.2022 की रात्रि समय 00.19 बजे मृत्यु हो गयी।
ये भी पढ़े- जन सामान्य को जागरूक किये जाने एवं लाभान्वित किये जाने हेतु मेगा शिविर का आयोजन
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवा नन्द ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता व अन्य विधिक प्रावधानों के आलोक में इस सम्बन्ध में श्रीमती शबीना खान, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष स०-2, कानपुर देहात को जाँच अधिकारी नियुक्त किया जाता है जो अपनी जाँच पूर्ण कर 10 दिन के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।