कानपुर देहात

पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत प्र0नि0 भोगनीपुर के साथ कस्बा पुखरायां मे पैदल गस्त किया गया तथा व्यापारियों/दुकानदारों व आमजनमानस से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अमन यात्रा,पुखरायां :  पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत प्र0नि0 भोगनीपुर के साथ कस्बा पुखरायां मे पैदल गस्त किया गया तथा व्यापारियों/दुकानदारों व आमजनमानस से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मालूम हो कि  एसपी ने मंगलवार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुखरायां क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों पर गश्त की। इस दौरान सीओ, एसएचओ व पुलिस फोर्स मौजूद रहा। पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों, व्यापारी व क्षेत्रीय नागरिकों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भोगनीपुर क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही पुखरायां चौकी व आसपास फुट पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और सुरक्षा अवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।

ड्यूटी करने के संबंध में दिए निर्देश-

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और थाने पर आने वाले सभी लोगों से मृद व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को प्राप्त सभी शिकायतें रजिस्टर में अंकित करते हुए संबंधित को अवगत कराकर उनके अविलंब निदान के निर्देश दिए गए। सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

किया कस्बे का पैदल गश्त-

इसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना- भोगनीपुर क्षेत्रांतर्गत चौकी पुखरायां व आसपास के क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्था व नव गठित कोर्ट निर्माण की स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए क्राइम हॉट स्पॉट की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश-

यातायात व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त बनाने, प्रत्येक महत्वपूर्ण पॉइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात करने व नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। ब्लैक स्पॉट्स, बॉटल नेक ट्रैफिक या ज्यादा दबाव वाले स्थानों को चिन्हित कर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वन हेतु विचार विमर्श किया गया।

एसपी ने कोतवाल को दिए निर्देश –

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक पैदल गस्त की जाए, थाना क्षेत्रों के पीस कमेटी, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाए, हिस्ट्रीशीटरों-असामाजिक तत्वों की निगरानी की जाए, इसके साथ ही गुंडा/गैगस्टर एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नहीं होना चाहिए, जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

3 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

3 hours ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

3 hours ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

5 hours ago

This website uses cookies.