कानपुर देहात

यू डायस प्लस पोर्टल पर अन्तिम तिथि तक ऑनलाइन विवरण दर्ज न करने पर रद्द होगी मान्यता

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में केन्द्र सरकार के यू डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालय का पूरा ब्यौरा स्कूल प्रोफाईल, टीचर प्रोफाईल, स्टूडेण्ट प्रोफाईल फीड न होने पर मान्यता रद्द होगी। विद्यालय बंद करने की कारवाई भी हो सकती है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में केन्द्र सरकार के यू डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालय का पूरा ब्यौरा स्कूल प्रोफाईल, टीचर प्रोफाईल, स्टूडेण्ट प्रोफाईल फीड न होने पर मान्यता रद्द होगी। विद्यालय बंद करने की कारवाई भी हो सकती है। इसके लिए 27 फरवरी, 2023 तक समय सीमा निर्धारित की गई है। हाल ही में समीक्षा बैठक में महानिदेशक ने इसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी है। इसके लिये 01 राज्य स्तर पर यू ट्यूब सेशन भी 21 फरवरी को आयोजित किया गया था जिसमें स्टूडेण्ट प्रोफाईल फीडिंग सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गयी थी। जिसमे समस्त संकुल शिक्षको को उनके सेवित क्षेत्र के विद्यालयो का डाटा शीघ्रता से निर्धारित तिथि तक फीड कराने के निर्देश दिये गये थे।

शैक्षिक सत्र 2022 23 में यू डायस प्लस पोर्टल पर मान्यता प्राप्त स्कूलो का पूरा ब्यौरा दर्ज किये जाने के आदेश है। अभी तक बड़ी संख्या में निजी विद्यालयो ने अपना ब्यौरा पोर्टल पर आन लाईन फीड नही किया है। ऐसे स्कूल संचालको को अन्तिम मौका दिया गया है।   27फरवरी , 2023 तक यू0डायस प्लस पोर्टल पर आनलाइन फीड करने के निर्देश दिये गये है। 27 फरवरी,2023 तक इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्वी पाण्डेय ने बताया कि पिछले सप्ताह राज्य परियोजना कार्यालय में हुई बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जिले की न्यून प्रगति पर असन्तोष व्यक्त किया गया था। शीघ्र विद्यालयो, शिक्षको और छात्रो का ब्यौरा दर्ज कराने के निर्देश दिये गये थे। इसके बाद भी अब तक विद्यालयो ने अपना डाटा आनलाईन फीड नही कराया।

कक्षा 1 से 12 वी कक्षा तक स्कूलो के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक समेत, सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियो, संकुल प्रभारियो आदि को पत्र जारी कर 27 फरवरी तक पूरा ब्यौरा यू0डायस प्लस पोर्टल पर आनलाईन फीड कराने के निर्देश दिये है। आदेश का अनुपालन न होने पर मान्यता रदद कर संचालन बन्द कराया जायेगा। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए जिले के जिला समन्वयक एमआईएस विनय विश्वकर्मा एवं एमआईएस इंचार्ज राजीव कुमार से संपर्क किया जा सकता है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीबीएसएसी बोर्ड परीक्षा में कानपुर देहात के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र रहे अब्बल,मेधावियों का किया गया सम्मान

पुखरायां।सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी…

20 hours ago

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार

राहुल कुमार/झींझक : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने…

22 hours ago

संविलियन विद्यालय में एडीजी आलोक सिंह ने किया बूथ का निरीक्षण

सतीश कुमार, रनियां,अमन यात्रा। नगर पंचायत रनियां व गांवों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह…

23 hours ago

देश की तरक्की और विकास के लिए युवाओं ने किया मतदान

रनियां। हाथ में आईडी कार्ड और वोटर पर्ची। उत्साह भी था और ललक भी वोटिंग करने…

23 hours ago

दिव्यांगों और बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह  

रनियां। मतदान में दिव्यांग और बुजुर्ग महिला पुरुष भी पीछे नहीं रहे। इसी कारण पोलिंग…

23 hours ago

This website uses cookies.