कानपुर देहात

हादसा :  ऑटो और वैन में हुई टक्कर, पिता- पुत्री की मौत, 12 लोग घायल

कल्याणपुर शिवली रोड पर बाघपुर के पास ऑटो व वैन की टक्कर में पिता व पुत्री की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी शिवली में प्राथमिक इलाज किया किया गया। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हैलट अस्पताल भेजा गया है। कल्याणपुर शिवली रोड पर बाघपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सोमवार की रात कानपुर से शिवली आ रहा ऑटो व बैरी की तरफ से जा रही वैन की तेज टक्कर हो गई।

अमन यात्रा , शिवली। कल्याणपुर -शिवली रोड पर बाघपुर के पास ऑटो व वैन की टक्कर में पिता व पुत्री की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी शिवली में प्राथमिक इलाज किया किया गया। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हैलट अस्पताल भेजा गया है। कल्याणपुर शिवली रोड पर बाघपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सोमवार की रात कानपुर से शिवली आ रहा ऑटो व बैरी की तरफ से जा रही वैन की तेज टक्कर हो गई।

हादसे में 14 लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों व पुलिस ने सीएचसी शिवली पहुंचाया। हादसे में ऑटो सवार गोपालपुर शिवराजपुर निवासी कमलेश कुमार( 38) व उनकी पुत्री निधि( 17) की मौत हो गई। वहीं, सीएचसी के डॉक्टर सुमित ने गंभीर रूप से घायल कमलेश की पत्नी सुनीता और दूसरे घायल राहुल को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ आशापाल सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत होने के साथ 12 लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़े- गेहूं की फसल को आखरी सिंचाई की जरूरत, लेकिन सिंचाई का अभाव, किसान चिंतित   

दो को हैलट भेजा गया है। अन्य का सीएचसी में ही उपचार कराया गया। हादसे में घायल हुए लोग गोपालपुर शिवराजपुर कानपुर निवासी सुनीता पत्नी कमलेश, इटावा के योगेश कुमार, आवास विकास औरेया के सोनू व मोनू पुत्र ओमप्रकाश, शिवम पुत्र नंदकिशोर, सुभान कटरा मैनपुरी के अंकित पुत्र श्याम सुंदर, रोहित पुत्र रामलखन, सोरो कासगंज निवासी विपिन पुत्र रामनरेश, नगला हृदय मैनपुरी के राहुल पुत्र अखिलेश व कुदरकोट औरेया के अनिकेत पुत्र राजेद्र, ऑटो चालक पनकी गंगागज निवासी शिवकुमार, रतनपुर निवासी स्नेहा घायल हो गईं।

थाना प्रभारी शिवली जनार्दन सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

53 mins ago

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

18 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

18 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

19 hours ago

This website uses cookies.