कानपुर देहात

जिलाध्यक्ष/ एमएलसी विधान परिषद, जिलाधिकारी, सीडीओ सौम्या ने मोबाइल वेटरोनरी यूनिट (एम०वो०यू०) का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ / फ्लैग ऑफ

जनपद में आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर -1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई०एस०वी०एच०डी० (पशु चिकित्सालयों एवं पशु औषधालयों की स्थापना एवं मजबूतीकरण) के अंतर्गत मोबाइल वेटरोनरी यूनिट (एम०वो०यू०) का शुभारंभ / फ्लैग ऑफ -05 कालिदास मार्ग पर  मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 26 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 बजे किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद में आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर -1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई०एस०वी०एच०डी० (पशु चिकित्सालयों एवं पशु औषधालयों की स्थापना एवं मजबूतीकरण) के अंतर्गत मोबाइल वेटरोनरी यूनिट (एम०वो०यू०) का शुभारंभ / फ्लैग ऑफ -05 कालिदास मार्ग पर  मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 26 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 बजे किया गया। इसके पश्चात जनपद में  भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया।

ये भी पढ़े-  अयोध्या में श्रीराम जन्म महोत्सव के अवसर पर दिया गया योग का प्रशिक्षण

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना गरीब जनता को अवश्य लाभान्वित करेगी, बीमार पशु के तत्काल इलाज हेतु यह वाहन उपलब्ध रहेंगे, उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक गरीब जनता को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ मदद पहुंचाएंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।

ये भी पढ़े- केंद्र ने बढ़ाई मनरेगा कार्यों में मजदूरी, इस दिन से होंगी नई दरें लागू

यह कार्यक्रम वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रारंभ किया गया है, इस योजना के अंतर्गत जनपद की 783950 पशु संख्या के दृष्टिगत (एक लाख पशु संख्या के सापेक्ष एक वाहन) कुल 08 वाहन संचालित किए जा रहे हैं पैकेज में आवंटित वाहनों में से 50% यानी 04 वाहन पूर्व निर्धारित रूट पर संचालित होंगे तथा 50% वाहन यानी कि 04 वाहन आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं हेतु विभिन्न निर्धारित स्टॉप पर उपलब्ध रहेंगे। जनपद में पूर्व निर्धारित रूट पर प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे अपरान्ह तक तथा इमरजेंसी रूट पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़े- गतिविधि के जरिए स्कूल के प्रति आकर्षित किए जाएंगे नौनिहाल

सायं 8:00 बजे के पश्चात प्राप्त हुई पशुपालकों की कॉल रिकॉर्ड कर आगामी दिवस में सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पूर्व निर्धारित रूट पर एम०वी०यू० वाहनों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विभिन्न ग्रामों को अच्छादित किया जाएगा। कॉल सेंटर पर कॉल रिसीव होने के उपरांत पशु चिकित्सक द्वारा विश्लेषण किया जाएगा एवं बीमारी की गंभीरता के अनुसार एम०वी०यू० भेजी जाएगी अथवा टेलीमेडिसिन सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। हर एम०वी०यू० वाहन में एक डाक्टर एक एम०टी०पी० एवं एक चालक की उपलब्धता होगी। यह सेवा मात्र सरकारी पंजीकरण शुल्क पर पशुपालकों को त्वरित उपलब्ध कराई जाएगी। डायल करें…. हेल्पलाइन नम्बर-1962 है इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ देवकीनंदन लावनिया एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

बहुजन समाज पार्टी ने चलाया गांव गांव जनसंपर्क अभियान

पुखरायां।रविवार को लोकसभा क्षेत्र जालौन गरौठा भोगनीपुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद…

3 hours ago

भोले की हैट्रिक को लेकर महिलाओं ने उठाया बीड़ा,घर घर जाकर मांग रहीं वोट

अमन यात्रा ब्यूरो। लोकसभा अकबरपुर में चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं मतदाताओं के…

3 hours ago

आरटीई के अंर्तगत निःशुल्क शिक्षा के लिए तीसरे चरण में आवेदन आठ मई तक

कानपुर देहात। अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक…

3 hours ago

सीएसजेएम विश्वविद्यालय के छात्र अभिजीत राय को पुलिस ने किया नजरबंद

कानपुर नगर । प्रधानमंत्री के रोड शो के पहले पुलिस ने किया नजरबंद अभिजीत राय…

15 hours ago

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में आरोपी को दबोचा

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए थाना डेरापुर पुलिस ने…

1 day ago

This website uses cookies.