कानपुर देहात

बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 -25 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण, नकल विहीन कराएं संपन्न: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 -25 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2023, 15 जून 2023 को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 -25 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2023, 15 जून 2023 को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2023 दिनांक 15 जून 2023 को परीक्षा हेतु प्रस्तावित केंद्र अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर, अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां, रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां, श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर में सम्पन्न करायी जाएगी । सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की व्यवस्था कराएं, यदि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी है तो उसे पूर्ण कराएं,सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उक्त सभी परीक्षा केंद्रों में कुल 2191 परीक्षार्थी शामिल होंगे, परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न होंगी।

केंद्र व्यवस्थापक समय से विद्यालय में पहुंचकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले जाएंगे, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि के अंदर कोई भी दुकान न खुली रहे तथा भीड़भाड़ भी नहीं होनी चाहिए, परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट की प्रथम एवं द्वितीय कॉपी जमा कराएंगे तथा तृतीय कॉपी परीक्षार्थी अपने साथ ले जाएगे। कोई भी परीक्षार्थी ओएमआर शीट मोड़ेंगे नहीं जो परीक्षार्थी अगर प्रथम पाली में परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहा है तो उसे द्वितीय पाली में शामिल कराया जा सकता है परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, सभी परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्रों पर जमा कराए जाने की भी व्यवस्था करें, यह परीक्षा केंद्रों में ले जाना पूर्णतया वर्जित है। परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, तथा प्रश्नपत्र लाने ले जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जो निर्देश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दिए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक रामअचल मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान में लगे कार्मिकों की लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागाध्यक्ष को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश

कानपुर देहात। मतदान की पार्टी में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध  कठोर कार्रवाई की तलवार लटकी…

1 hour ago

अवैध तमंचा कारतूस संग शातिर भेजा गया जेल

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्यवाही करते हुए…

3 hours ago

अपर जिलाधिकारी ने हीट वेव (लू) के दृष्टिगत जारी की एडवाइजरी, करें पालन

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से…

5 hours ago

बुजुर्ग महिला का रेलवे लाइन किनारे क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव,परिजनों में मचा कोलाहल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा लालपुर स्टेशन के मध्य शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की…

6 hours ago

कानपुर देहात में मूंग की फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला,फैली सनसनी,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में गुरुवार रात्रि मूंग की फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान…

9 hours ago

This website uses cookies.