कानपुर देहात

संकुल स्तरीय मासिक शिक्षक बैठक का सभी न्याय पंचायत में किया गया आयोजन

विकासखंड सरवनखेड़ा में न्याय पंचायत सैथा के उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली एवं सरवनखेड़ा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भागीरथपुर में माह दिसंबर की बैठक का आयोजन हुआ।

 कानपुर देहात। विकासखंड सरवनखेड़ा में न्याय पंचायत सैथा के उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली एवं सरवनखेड़ा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भागीरथपुर में माह दिसंबर की बैठक का आयोजन हुआ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने शिक्षक संकुलों को एजेंडा बिन्दु के अनुसार मासिक बैठक करने के निर्देश दिए थे। बैठक में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा इच्छा एवं श्रेया द्वारा प्रस्तुत किया गया। मीटिंग में संकुलों ने एजेण्डा बिन्दु के अनुसार विद्यालय को निपुण बनाने के लिए पांच प्वाइंट टूलकिट पर चर्चा की और  शिक्षक संकुल श्रीनारायण ने कहा कि यदि आप टूलकिट के बिन्दु को अपनाते है तो लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन नहीं है।

आलोक दीक्षित ने शिक्षको को निपुण लक्ष्य ऐप से बच्चों का आकलन कक्षा 1 से 3 तक मे नियमित करने के लिए कहा, इससे बच्चों को अभ्यास का अवसर मिलेगा और उनकी पठन क्षमता मे प्रवाह तीव्र होगा। सुनीता कुशवाहा ने बताया कि दीक्षा ऐप का प्रयोग पाठ्यक्रम के साथ करना बहुत सहज है। इसके प्रयोग से बच्चों को पाठ दी गई जानकारी के अतिरिक्त भी कंटेंट दिखाकर समझा सकते हैं। दीक्षा ऐप पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को पूरा करना है। अनुपम प्रजापति ने अपने विद्यालय मे बच्चों की मौखिक पठन क्षमता बढाने के तरीकें बताए जिससे बच्चों की अभिव्यक्ति मे वृद्धि हुई। ज्योति शिखा ने बच्चों की नियमित उपस्थित बढाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने कहा प्रार्थना सभा मे जो बच्चे लगातार 15  दिन उपस्थित होते हैं उन बच्चों को प्रार्थना सभा मे सम्मानित किया जाता है। जो बच्चे दो दिन अनुपस्थिति रहते हैं शिक्षक उनके घर जाकर बच्चे के न आने का कारण जानने का प्रयास करते हैं।

शिक्षक संकुल अनुपम ने इलेक्ट्रोलिसिस ऑफ वाटर एवं इलेक्ट्रिक सर्किट, प्रा वि टुर्रा से शालिनी कोहनी ने शब्द निर्माण कैसे करें, प्रा वि बंजारनपुर से पायल चोपडा ने हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग कैसे करें, प्रा वि सरदारपुर से श्वेवता ने मात्राओं की डायरी, प्रा वि सैथा द्वितीय से ज्योतिशिखा ने बादल और तितली कविता को कैसे पढाएं, प्रा वि मुक्तापुर से दीपिका सिह ने संख्याओं का ज्ञान, प्रा वि टण्डवारा की प्रतिभा ने गणित मे 2 डी चित्र बच्चों को कैसे सझाएं इसका डिमंस्ट्रेशन दिया।  शिक्षको ने अपने विद्यालय मे जो टीएलएम तैयार किया उससे प्रदर्शनी संकुल बैठक मे लगाई। विद्यालय की प्र अ शाहिन अख्तर ने अपने स्कूल को निपुण विद्यालय कैसे बनाया इसकी कार्ययोजना से सभी को परिचित कराया और कहा कि समस्त स्टाफ मिलकर प्रयास करे तो लक्ष्य पाना सहज है अन्यथा लक्ष्य प्राप्त करना बहुत कठिन है। विद्यालय के बच्चे हेमा, राधा, अंशी, आयुषी, माही, रिंकू ने अगर पेड़ भी चलते होते गीत प्रस्तुत किया। शिक्षको ने ए आर पी से निपुण तालिका भरने एवं संर्दिशका के प्रयोग के संबंध में प्रश्न किए।

एआरपी संजय शुक्ला ने संदर्शिका एवं उसके साथ कक्षा शिक्षण के दौरान टीएलएम का प्रयोग कैसे करें इसके विषय मे विस्तार से सभी को समझाया। बैठक मे एआरपी रुचिर मिश्रा गोरेंद्र कुमार सचान पियूष मिश्रा धर्मेंद्र सचान विपिन त्रिवेदी प्रीती त्यागी अनुपम सचान छाया निरुपमा बाजपेई प्रतिभा कटियार विजय बनर्जी अनीता कटियार विटकेश्वर दीपमाला मीनाक्षी मोहित ज्ञानेंद्र ज्योति मिश्रा अश्विनी शर्मा अंसार जहरा सगीर अहमद प्रीति पोरवार दीपेंद्र मयंक शुक्ला शालिनी सिहं ज्योति सचान रागिनी रावत अंजू सिंह प्रिया निगम अनुराग मिश्रा सीता पटवाल विवेक यादव युगान्त सुमन आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पोलिंग पार्टियां सकुशल हुई रवाना

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी…

5 hours ago

मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का…

5 hours ago

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

लखनऊ/कानपुर देहात। सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों…

5 hours ago

वीडियोज के जरिए अध्यापन कार्य का डायट करेगा मूल्यांकन

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के शिक्षण कार्य का अब मूल्यांकन किया…

7 hours ago

This website uses cookies.