कानपुर

FSSAI ने खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को दी बड़ी राहत, लाइसेंस पंजीयन के लिए तीन माह का समय बढ़ाया

खाने-पीने की चीजों को बेचने वालों को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) की तरफ से बड़ी राहत मिली है। उन्हें एक अक्टूबर से अपने उत्पादन, इनवाइस, रसीद, डेबिट नोट, क्रेडिट नोट पर एफएसएसएआइ का लाइसेंस या पंजीयन नंबर प्रिंट करना अनिवार्य किया गया था, लेकिन तमाम उद्यमी व व्यापारियों की तरफ से इसकी तैयारी न हो पाने से फिलहाल तीन माह के लिए राहत दी गई है।

कानपुर, अमन यात्रा ब्यूरो । खाने-पीने की चीजों को बेचने वालों को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) की तरफ से बड़ी राहत मिली है। उन्हें एक अक्टूबर से अपने उत्पादन, इनवाइस, रसीद, डेबिट नोट, क्रेडिट नोट पर एफएसएसएआइ का लाइसेंस या पंजीयन नंबर प्रिंट करना अनिवार्य किया गया था, लेकिन तमाम उद्यमी व व्यापारियों की तरफ से इसकी तैयारी न हो पाने से फिलहाल तीन माह के लिए राहत दी गई है। अब एक जनवरी 2022 से इसे लागू किया जाएगा। कारोबारियों के मुताबिक, त्योहार पर इस नियम के लागू होने से बिक्री पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ता।

ग्राहकों को खरीदे गए माल के गड़बड़ निकलने पर शिकायत करने और उस पर कार्रवाई कराने का अधिकार देने के लिए एफएसएसएआइ ने यह निर्देश दिए थे। जून में आदेश लागू किया गया था। एक अक्टूबर से इसकी अनिवार्यता की बात कही गई थी। उद्यमियों और व्यापारियों ने इस पर कोई तैयारी नहीं की। एक अक्टूबर करीब आने के बाद जब इसके लागू होने का नंबर आया तो उद्यमियों और व्यापारिक संगठनों ने इसमें कुछ समय और बढ़ाने की मांग की। उनकी इस मांग को मानते हुए एफएसएसएआइ ने एक अक्टूबर 2021 की जगह अब इसे तीन माह बढ़ाते हुए एक जनवरी 2022 से लागू करने का आदेश जारी किया है।

प्रतिष्ठान के बाहर भी लिखने होंगे नंबर : होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों के साथ अन्य खाने-पीने का सामान बेचने वाली दुकानों के संचालकों को अपने प्रतिष्ठान के सामने लाइसेंस नंबर या पंजीयन नंबर लिखाना होगा।

इनकी भी सुनिए

यह अच्छी पहल है। व्यापारियों के लिए अच्छा अवसर है। कोरोना अभी खत्म हुआ है। त्योहार आ रहा है। इससे लोगों को अब परेशानी भी नहीं होगी। हमें नंबर प्रिंट कर अपनी तैयारी कर लेनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना चाहिए, तभी दूसरे देशों के सामने खड़े हो सकेंगे। -विजय पंडित, चेयरमैन, कानपुर होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन

बहुत से कारोबारी अभी अपनी इनवाइस, बिल, उत्पाद पर एफएसएसएआइ का लाइसेंस या पंजीयन नंबर ङ्क्षप्रट कराने की व्यवस्था नहीं कर सके हैं। इसलिए उन्हें राहत दी गई है। -वीपी सिंह, जिला अभिहित अधिकारी, कानपुर नगर।

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Recent Posts

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

11 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

11 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

12 hours ago

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त…

14 hours ago

परिषदीय शिक्षक दीक्षा एप के प्रयोग में नहीं दिखा रहे रुचि

कानपुर देहात। मंडल के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग करने में रुचि…

17 hours ago

इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के प्रवेश प्रारंभ।

अमन यात्रा ब्यूरो। पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में…

17 hours ago

This website uses cookies.