टिप्स

Google सिर्फ धुन सुनकर ही बता देगा आपका भूला हुआ गाना

अगर आप अक्सर कोई गाना भूल जाते हैं लेकिन आपको उसकी धुन याद रहती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है अब गूगल आपको भूला हुआ गाना याद दिलाएगा. जानिए इस खास फीर्स के बारे में.

गूगल का फीचर कैसे काम करेगा?इस लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल सर्च इंजन पर ‘What’s the song’ लिखना होगा, या फिर आपको नए ऐड किए गए सर्च सॉन्ग के बटन पर टैप करना होगा. अब आपको केवल गाना गुनगुनाना है. गूगल आपको अपनी तरफ से मैच गाने को बताएगा, जिस पर टैप करके आप उसे सुन सकेंगे. आप चाहें तो अपने भूले हुए गाने को गुनगुना सकते हैं या फिर सीटी बजा कर भी बता सकते हैं. गूगल आपको तुरंत लिरिक्स के साथ उस गाने को बता देगा.

 

 

 

गूगल ने अपने ब्लॉग में ये कहा है कि नया ‘hum to search’ मशीन लर्निंग टूल्स की मदद से काम करता है. ये गाने की मेलोडी को रिप्रेजेंट करने वाले ऑडियो को नंबर-बेस्ड सिक्वेंस में ट्रांसफॉर्म कर देता है. साथ ही कहा कि इन मशीन लर्निंग मॉडल्स को कई सोर्सेज से ट्रेन किया जाता है. जिससे ये काफी बेहतर तरीके से काम कर सके.

IOS और Android पर सुविधा उपलब्ध

कंपनी ने आज से iOS और android दोनों पर ये सुविधा उपलब्ध करा दी है. इसे गूगल असिस्टेंट के लिए भी उपलब्ध कराया गया है. एंड्रायड यूजर्स 20 से ज्यादा भाषाओं में गाना सर्च कर सकेंगे. गूगल का कहना है कि अभी और भाषाएं भी इसमें जोड़ी जाएंगी.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button