हमीरपुर,अमन यात्रा। Hamirpur UP Panchayat Election Voting जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। जिसमें सभी पदों के 9155 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में जिले के 689559 मतदाता चुनाव मैदान में डटे इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हुए 4064 जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे। वहीं सुमेरपुर के भौरा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी की सड़क हादसे में मौत हो जाने के कारण 330 ग्राम पंचायतों के स्थान पर 329 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव होगा। जिसके लिए 3856 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत चुनाव में सदस्य ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के साथ ग्राम प्रधान पद के कुल 9155 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें ग्राम पंचायत के 2482, क्षेत्र पंचायत के 2479, जिला पंचायत के 338 व ग्राम प्रधान पद के 3856 प्रत्याशी शामिल है।

Panchayat Election Voting LIVE

  • चंडौत गांव में नये मतदाता बने अनिल कुमार पहला वोट डालकर खुशी जताई।
  • सुबह नौ बजे तक यहां 09.01 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे अधिक राठ में 10.1 और सबसे कम गोहांड में 4.70 फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा कुरारा में आठ, सुमेरपुर में 09.4, मौदहा में 05.09, मुस्करा में 06.05, सरीला में 09.02 फीसद मतदान हुआ।
  • राठ के टोला बूथ पर सुबह साढ़े नौ बजे तक सन्नाटा ही पसरा रहा। मतदान के लिए इक्का दुक्का वोटर ही आए।
  • सुबह 11 बजे तक यहां 20.01 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे अधिक सुमेरपुर में 27 और सबसे कम मौदहा में 15.02 फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा कुरारा में 22.5, मुस्करा में 19, सरीला में 22.04, गोहांड में 26  और राठ में 18.60 फीसद मतदान हुआ।

हाथ लगी निराशा: झलोखर गांव में इस वर्ष नाम बढ़वाने के बाद जब पूनम गुप्ता वोट डालने गईं तो पता चला कि वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है। जिसके चलते उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।

892 सदस्य ग्राम पंचायत व पांच क्षेत्र पंचायत निर्विरोध: जिले में कुल 892 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इनमें सबसे अधिक 334 गोहांड, 329 कुरारा व 229 मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के हैं। इसी प्रकार सदस्य क्षेत्र पंचायत में दो सुमेरपुर, दो कुरारा व एक मुस्करा ब्लाक के हैं।

मतदान में खलल डालने की हर कोशिश होगी नाकाम: मतदान में खलल डालने वालों से निपटने को पुलिस विभाग ने जिले की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके लिए जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें तीन एएसपी, नौ सीओ, 20 निरीक्षक, 20 दारोगा के साथ 200 हेड कांस्टेबल व तीन हजार कांस्टेबल व दो हजार होमगार्ड को लगाया गया है। इसके अलावा थानों में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। वहीं दो कंपनी व एक प्लाटून पीएसी भी जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जिले को सुरक्षा की दृष्टि से 13 सुपर जोनल व 10 जोनल व 76 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें तीन एएसपी, नौ सीओ लगाए गए है। जो पुलिस बल के साथ संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर दो सशस्त्र सिपाही व दो होमगार्ड लगाए जाएंगे। संवेदनशील, अति संवेदनशील व अतिसंवेदन शील प्लस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। बताया कि मतदान कराने को 20 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा, 200 हेड कांस्टेबल, तीन हजार कॉस्टेबिल व दो हजार होमगार्ड के जवान लगाए गए है। इसके अलावा 180 रिक्रूट कांस्टेबल, 50 पीआरडी जवान भी ड्यूटी में रहेंगे। वहीं 13 थाना मोबाइल, 13 अतिरिक्त थाना मोबाइल व तीन स्ट्राइकिंग रिजर्व टीमें बनाई गई है। जो भ्रमणशील रहकर बूथों में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएंगी।

विभिन्न पदों में प्रत्याशियों की संख्या 

  • सदस्य ग्राम पंचायत – 2482
  • ग्राम प्रधान – 3871
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत – 2479
  • सदस्य जिला पंचायत – 338

जिले के वोटरों पर एक नजर 

  • कुल वोटर – 689559
  • पुरुष – 378147
  • हिला – 311412

ब्लाकवार वोटर 

  • कुरारा – 71386
  • सुमेरपुर –127467
  • मौदहा – 129656
  • मुस्करा –107651
  • राठ – 78495
  • गोहांड – 88913
  • सरीला – 85982

ब्लाकवार मतदान और मतदेय केंद्रों का ब्योरा

ब्लाक मतदान केंद्र मतदेय स्थल
सरीला 73 151
गोहांड 82 151
रा 80 146
मुस्करा 77 178
मौदहा 95 223
सुमेरपुर 103 239
कुरारा 63 127