Categories: कानपुर

Income Tax Raid: 13 मुखौटा कंपनियों में खपाए अघोषित 121 करोड़ रुपये, टैक्सी चालक को बनाया निदेशक

आयकर विभाग ने कानपुर की पशु आहर कंपनी के यूपी पंजाब और दिल्ली समेत तीस जगह पर एक साथ छापा मारकर 52 लाख रुपये के सोने व हीरे के जेवर और 1.3 करोड़ की नकदी कब्जे में ली है। विभाग की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

कानपुर,अमन यात्रा  पशु आहार समेत तीन कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता की 13 कंपनियों में अघोषित 121 करोड़ रुपये खपाए थे। आयकर अधिकारियों के लिए यह कानपुर की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। इससे पहले कभी 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय विभाग ने नहीं पकड़ी थी। अधिकारियों को छापे की कार्रवाई के दौरान 1.3 करोड़ रुपये नकद और 52 लाख रुपये के सोने व हीरे के जेवर मिले हैं। सात लॉकर सील किए गए हैं। उन्हें छापे के बाद खोला जाएगा। शुक्रवार देर शाम तक जांच जारी थी। अब तक 121 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी गई है।

आयकर विभाग ने बुधवार को सुरेंद्र नाथ शिवहरे की कामधेनु कैटिलफीड प्राइवेट लिमिटेड व दो अन्य कंपनियों के कानपुर समेत यूपी, दिल्ली, पंजाब में 30 स्थानों पर छापे मारे थे। अधिकारियों ने मुखौटा कंपनियों के जरिए अघोषित धन को घुमाकर अपने ही कारोबार में लगाने का मामला भी पकड़ा है। जांच में पाया गया कि 13 कंपनियों से लोन के जरिए कंपनी में भी धन आया और कंपनियों के निदेशकों के घरों के निर्माण के लिए भी धन लिया गया। अधिकारियों ने पाया कि ये सभी 13 कंपनियां मुखौटा कंपनियां हैं। उनका न तो कोई अस्तित्व है और न ही कोई रिटर्न फाइल किया जाता है।

इनका पंजीयन दिल्ली और कोलकाता के पते पर किया गया है। एक टैक्सी चालक भी इन कंपनियों में निदेशक दिखाया गया है। उसके 11 बैंक खाते भी हैं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं पशु आहार कंपनी के निदेशकों ने ही तो ये मुखौटा कंपनियां नहीं बना ली हैं। इन बोगस मुखौटा कंपनियों से 121 करोड़ रुपये का लोन दिखाया गया है। अधिकारियों का मानना है कि कंपनियों ने अपने ही अघोषित धन को इन कंपनियों से लोन दिखाया है।

मुखौटा कंपनियों में लगाने के बाद दोबारा लाए गए धन में से सबसे ज्यादा रकम मकान बनवाने में लगाई गई है। आयकर विभाग अब मकानों का मूल्यांकन करा रहा है। छापे के दौरान पता चला कि कंपनी में बड़ी संख्या में जमाकर्ताओं ने करोड़ों रुपये जमा किए हैं। खासतौर पर छापे के दायरे में लाई गई चिटफंड कंपनी में कई करोड़ रुपये अज्ञात लोगों ने जमा कराए हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

छात्र नेता सौरभ सौजन्य की अगुआई में कैंडल मार्च निकाल अपना आक्रोश जताया

कानपुर। नरेंद्रदेव कृषि विवि अयोध्या में गाइड/सलाहकार के उत्पीड़न पर आत्महत्या करने वाले छात्र यशपाल…

16 hours ago

कानपुर देहात में फसल की रखवाली कर रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत,परिजन बेहाल

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते शुक्रवार की रात्रि फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की…

16 hours ago

मतदान कार्मिक की अनुपस्थिति पर होगी एफoआईoआरo/ मुकदमा

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 45 जालौन लोकसभा के भोगनीपुर विधानसभा में…

17 hours ago

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त…

20 hours ago

This website uses cookies.