कानपुर,अमन यात्रा। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने पर पुलिस कमिश्नर ने कार्यभार संभालने के बाद पुलिस कर्मियों को दसवें दिन अवकाश का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने एक माह के भीतर ही यह व्यवस्था लागू करने की बात कही थी, लेकिन अभी फिलहाल कोरोना संक्रमण और चुनाव ड्यूटी को देखते हुए व्यवस्था लागू होने की उम्मीद कम नजर आ रही है।

शहर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था को लागू हुए सोमवार से एक माह पूरा हो जाएगा। पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने कार्यभार संभालने के बाद मातहतों के साथ बैठक की थी। बैठक में यह प्रस्ताव रखा था कि पुलिस कर्मियों को दसवें दिन एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। इस व्यवस्था में अधिकारियों, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, दारोगा, सिपाही आदि को शामिल किया गया था। जबकि थाने और एसीपी समेत अन्य दफ्तरों में तैनात पुलिसकर्मी इस व्यवस्था में शामिल नहीं थे।

इस प्रस्ताव के तहत ड्यूटी के बाद दसवें दिन सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक अवकाश की समय सीमा तय की गई थी। इस तरह से अवकाश का बटवारा किया गया था कि कम से कम एक पुलिसकर्मी को एक माह के भीतर तीन अवकाश प्राप्त हो सकें। पुलिस कमिश्नर ने एक माह के भीतर यह व्यवस्था लागू करने की बात कही थी। सोमवार से शहर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हुए एक माह पूरा होगा। अब तक तो यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है। वहीं पंचायत चुनाव ड्यूटी और कोरोना संक्रमण पुलिस कर्मियों के अवकाश पर ग्रहण बनकर लगे नजर आ रहे हैं। कोविड का संक्रमण कम होने पर यह व्यवस्था लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।