कानपुर, अमन यात्रा  बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल ले जाते समय पुलिस का काफिला दो बार जिले में रूका। एक बार राजपुर क्षेत्र में मवेशी आने तो दूसरी बार सट्टी थाने में रूका। यहां पर वह थाने के अंदर लघुशंका करने गया।

औरैया की तरफ से मुख्तार को ले जाने वाला पुलिस का काफिला मंगलवार देररात 1.5 बजे करीब सिकंदरा पहुंचा। यहां से राजपुर के लिए रास्ता आगे बढ़ा था कि अचानक से मुगल रोड पर मवेशी आने से काफिला रूक गया। मवेशियों के हटने के बाद काफिला आगे के लिए चला था कि मुख्तार अंसारी ने एंबुलेंस में मौजूद पुलिसकर्मियों से लघुशंका लगने की बात कही। इसके बाद साथ चल रहे पुलिस अधिकारियों ने सट्टी थाने में ही सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी रोकने की ठानी। देररात करीब 1.30 बजे सट्टी थाने के बाहर काफिला रूका और एंबुलेंस थाने के अंदर चली गई। यहां पर वह पैदल ही बने शौचालय में गया और वापस पैदल ही चलकर एंबुलेंस में बैठ गया। इस दौरान कुछ इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों से पुलिसकर्मियों की बहस भी हुई। यहां से फिर काफिला चला और 1.46 पर भोगनीपुर से घाटमपुर के रास्ते के लिए घूम पड़ा। देर रात 2.11 पर मूसानगर काफिला निकला और कुछ देर बाद घाटमपुर की सीमा में प्रवेश कर गया।