लाइफस्टाइल

Neem Leaves Benefits: इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही कई बीमारियों का उपचार करता है नीम, जानिए 7 फायदे

Neem Leaves Benefits नीम के पत्तों में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन पर दाग घब्बों को दूर करने के लिए असरदार है। स्किन जलने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी नीम बेहद असरदार है। कड़वा नीम बेहद गुणकारी है।

नई दिल्ली,अमन यात्रा। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम बेशक कड़वा होता है, लेकिन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। आमतौर पर नीम का इस्तेमाल घाव और चर्म रोग में किया जाता है, लेकिन उसके अलावा भी नीम के अनगिनत फायदे हैं। सदियों से औषधी के रूप में नीम का इस्तेमाल होता आ रहा है। नीम का इस्तेमाल सैकड़ों दवाइयों के निर्माण में भी किया जाता है। आप जानते हैं कि नीम जहर पर भी असरदार है। नीम के पत्तों में विटामिन-सी पाया जाता है जो स्किन पर दाग धब्बों को दूर करने के लिए असरदार है। नीम आपकी कई समस्याओं को दूर करने में भी असरदार है। आइए जानते हैं कि नीम किस तरह रोगों का इलाज करता है।

नीम के फायदे:

इम्यूनिटी बूस्ट करता है नीम:

कोरोनाकाल में इम्यूनिटी बूस्ट करना बेहद जरूरी है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ नीम के पत्तों को क्रश करें और उन्हें एक गिलास पानी के साथ पीए, आपका इम्यून सिस्टम दुरुस्त रहेगा।

स्किन बर्न होने पर नीम से करें उपचार:

खाना पकाते समय अगर आपका हाथ जल जाए तो परेशान न हों, नीम के पत्तों को पीसकर तुरंत जलने वाली जगह पर लगाएं, स्किन को ठंडक मिलेगी।

बाल ज्यादा झड़ते हैं तो नीम से वॉश करें:

नीम के पत्तों को पानी में अच्छी तरह उबालकर ठंडा हो जाने दें। इसी पानी से सिर को धोते रहने से बाल मजबूत होते हैं, बालों का झड़ना रुक जाता है साथ ही सिर के कई रोगों से निजात भी मिलती है।

बालों की जुओं से निजात दिलाता है नीम:

नीम के बीजों को पीसकर लगाने से या नीम के पत्तों के काढ़े से सिर धोने से बालों की जुंए और लीखें मर जाती हैं।

नकसीर फूटने की समस्या से निजात दिलाता है नीम:

नीम की पत्तियां और अजवायन को बराबर मात्रा में पीस ले। इसे कनपटियों पर लेप करने से नकसीर फूटना बंद हो जाता है।

कान में घाव है तो नीम का करें इस्तेमाल:

कान में किसी भी तरह का दर्द है तो नीम का रस और थोड़ा शहद मिलाकर घाव वाली जगह पर लगाएं, आपको दर्द से राहत मिलेगी।

दांतों के दर्द के लिए भी है फायदेमंद:

नीम और नींबू दांतों का दर्द दूर करने के लिए बेहद असरदार इलाज है। नीम के पत्तों को पीस कर उसमें कुछ बूंदें नींबू मिला कर पेस्ट बनाएं और अपने दांतों पर लगाएं। इस पेस्ट से आपको दांतों के दर्द से छुटकारा मिलेगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button