नई दिल्ली, अमन यात्रा। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कई सत्र से जारी तेजी का सिलसिला बुधवार को थम गया। Reliance Industries, HDFC Bank, HCL Tech जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों के टूटने से Sensex एवं Nifty दोनों 0.50 फीसद से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 271 अंक या 0.51 फीसद टूटकर 52,501.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 101.70 अंक या 0.64 प्रतिशत लुढ़ककर 15,767.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Nify पर Adani Ports में सर्वाधिक 7.86 फीसद, Tata Steel में 2.92 फीसद, HINDALCO में 2.83 फीसद, JSWSteel में 2.52 फीसद और पावरग्रिड में 2.16 फीसद की टूट देखने को मिली। वहीं, Tata Consumer, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, एनटीपीसी और हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

BSE Midcap Index 0.95 फीसद एवं Smallcap Index 0.68 फीसद तक टूट गए। वहीं, BSE Metal Index 2.58 फीसद तक लुढ़क गया। इस तरह सेक्टोरल इंडेक्स में इसमें सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

Sensex पर ये शेयर टूटे

बीएसई सेंसेक्स पर Powergrid के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.92 फीसद की टूट देखने को मिली। इसके अलावा IndusInd Bank के शेयर में 1.89 फीसद, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में 1.69 फीसद और लार्सन एंड टुब्रो में 1.34 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, टाइटन, सन फार्मा, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

Sensex पर NTPC और नेस्ले इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। इनके अलावा ONGC, Bajaj Finserv, Hindustan Unilever Limited, ITC, Infosys और TCS के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।