कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत समस्त महिला ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन

 महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर नारी सुरक्षा, नारी स्वास्थ, नारी स्वाबलम्बन, महिला सशक्तिकरण आदि पर विस्तृत चर्चा हेतु जनपद की समस्त महिला ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।

 अमन यात्रा, कानपुर देहात।  महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर नारी सुरक्षा, नारी स्वास्थ, नारी स्वाबलम्बन, महिला सशक्तिकरण आदि पर विस्तृत चर्चा हेतु जनपद की समस्त महिला ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा माननीय राज्यमंत्री महिला कल्याण विभाग, जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदया एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। राजेश सैनी मण्डलीय तकनीकी सलाहकार यूनीसेफ द्वारा जनपद कानपुर देहात में संचालित वन स्टाप सेन्टर, मिशन वात्सल्य, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का पी0पी0टी0 के माध्यम से जानकारी दी गयी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं के बारे में महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जैसे-मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।  प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग से संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जनमानस तक योजनाओं का लाभ उठाये जाने के उद्देश्य से महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक किया गया।  जिला विद्यालय निरिक्षक द्वारा विभाग से संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जनमानस तक योजनाओं का लाभ उठाये जाने के उद्देश्य से महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक किया गया।

 

जिला कार्यक्रम अधिकरी द्वारा ग्राम प्रधानों को बताया गया कि आंगनवाडी केन्द्रों में जाकर निरीक्षण करें व गांव की धात्री महिलाओं का समय से रूटीन चेकअप करायें व वी0एच0एन0डी0 केन्द्र में बच्चों का टीका, खून की जांच समय से कराना चाहिए जिससे बच्चा स्वस्थ हो तथा कुपोषण का शिकार न हो। प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जनमानस तक योजनाओं का लाभ उठाये जाने के उद्देश्य से महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अल्प संख्यक विभाग से संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जनमानस तक योजनाओं का लाभ उठाये जाने के उद्देश्य से महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की महत्वता एवं उसके उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्र्रकाश डालते हुए कहा गया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री जी देश को नेतृत्व दे रहे हैं उसी तरह से एक नए गाॅव का सपना देखना आजादी के अमृत गाॅव का सपना देखना आपकी जिम्मेदारी है। अपने जनपद में 618 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें से 260 महिला प्रधान हैं।

मिशन शक्ति के तहत मुख्यमंत्री जी का सपना है कि एक-एक महिला आपके घर की बहू, आपके गाॅव की बेटियां सुरक्षित महसूस करें एवं स्वबलम्बी व आत्म निर्भर बनें। समाज को देखने के लिये हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना की गई है, सभी महिला प्रधान सचिवालय में बैठकर समस्त कार्यों का निष्पादन करें व हर ग्राम पंचायत में ग्राम समित गठित होती है जिसमें ग्राम प्रधान समिति का अध्यक्ष होता है। गांव की महिलाओं का निवास प्रमाण पत्र, आधार, जन्म प्रमाण पत्र सभी में आपके हस्ताक्षर जरूरी होते हैं। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि सभी बालिकाओं या महिलाओं के साथ कोई हिंसा घटित होती है तो संबंधित ग्राम प्रधान कमेटी गठित करके बालिका के साथ होने वाली हिंसा का तत्काल निस्तारण कर सकती है। एक आदर्श विद्यालय बनाने के लिये आदर्श विद्यालय निपुण भारत, कायाकल्प आदि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में अभियान चलाया जा रहा है और जनपद के प्राथमिक, अपर प्राथमिक, महाविद्यालयों में जूडो, कराटे सभी बालिकाओं को सिखाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा महिला ग्राम प्रधानों को उनके उत्तर दायित्वों के सम्बन्ध में बताया कि आप महिला प्रधान हैं तो बाहर आयें घर में बैठकर कार्य न करें। प्रधान का दायित्व होता है कि महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा जो भी योजनायें संचालित हैं उसका लाभ मिले, कोई भी महिला या बालिका के साथ कोई हिंसा घटित होती है तो वह खुलकर आपसे अपनी बात कह सके और आप उसका निस्तारण कर सकें। विद्यालय जायें, आंगनवाड़ी केन्द्र, कोटेदार के यहां जाये किसी गरीब को योजना का लाभ मिल रहा है तो वह योजना से वंचित न रह जाये। सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना का सभी को लाभ मिले।

पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ग्राम प्रधानों को संचालित महिलाओं से संबंधित सभी टोल फ्री नम्बर के बारे में बताया गया और प्रत्येक ग्राम पंचायत में छोटी-छोटी चैपाल का आयोजन कराया जाये, जिसमें चैपाल में संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी को आमंत्रित करें ताकि बालिकाओं व महिलाओं से संबंधित हो रहे हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हों।

जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी महिला ग्राम प्रधानों को बताया गया कि समस्त विभागों की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी महोदया ने महिला ग्राम प्रधानों से कहा कि अपना काम स्वयं करें किसी को भी अपना डोंगल न दें जिससे धनराशि का प्रयोग अनावश्यक न हो सके। जनपद कानपुर देहात में गांव की गरिमा कार्यक्रम चल रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोई ऐसी बेटी, बहू, महिला होगी जो किसी उच्च पद पर कार्य रही हो उसके नाम का सड़क, खडंजा आदि बन सके। प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठक हो जिसमें बालिका/महिला का प्रस्ताव पारित करें व गांव की गरिमा से उसे सम्मानित किया जा सके। तहसील सिकन्दरा की पूनम गौतम के नाम पर जरशेर ग्राम पंचायत की रहने वाली हैं व एस0डी0एम0 सिकन्दरा हैं उनके नाम पर एक स्पेशल प्रोग्राम सिकन्दरा में आयोजित किया जाये। देवी शक्ति कार्यक्रम की शुरूआत अकबरपुर इण्टर कालेज से माननीय मंत्री महोदया द्वारा की गई। आशा, ए0एन0एम0 के माध्यम से वी0एच0एन0डी0 कार्यक्रम किया जाता है जिसमें महिला ग्राम प्रधान जायें व सभी की जानकारी लें। 06 जनवरी, 2023 से टीकाकरण कार्यक्रम संचालित होने जा रहा है। समूह की महिलाओं के साथ मिलकर एक महोत्सव कार्यक्रम ईको पार्क में आयोजित होगा जिसमें आप सभी महिला प्रधान आयें व प्रतिभाग करें।

इस मौके पर 200 से अधिक महिला प्रधान के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button