कानपुर,अमन यात्रा । यूपी बोर्ड हो या फिर सीबीएसई और आइसीएसई। सभी में नए सत्र को लेकर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। शिक्षकों ने कोरोना महामारी जैसी परिस्थिति को देखते हुए अभी सौ फीसद पाठ्यक्रम को तैयार कराने पर अपना फोकस कर रखा है।

हालांकि, उनके द्वारा सत्र 2021-22 के लिए जो कार्ययोजना बनाई गई है, उसमें फिलहाल 70 फीसद पाठ्यक्रम की ठोस तैयारी करवाने का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में यूपी, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक पाठ्यक्रम में 25 से 30 फीसद की कटौती कर दी थी। मगर, इस सत्र में अभी तक पाठ्यक्रम को लेकर किसी तरह के निर्देश जारी नहीं हुए। अब, इस स्थिति में शिक्षकों ने पूरे पाठ्यक्रम की पढ़ाई तो शुरू करा दी है, लेकिन बोर्ड की ओर से निर्देश जारी होने पर वह अपनी प्लानिंग में फौरन बदलाव कर लेंगे।