ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गुनगुन पेट्रोल पम्प के पास सोमवार सुबह पांच बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मृत अवस्था में पड़े पाए पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कांधी चौकी अंतर्गत गुनगुन पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा देखा गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 को दी गई। मृतक के दाहिने पैर के घुटने के नीचे का पैर क्षत विक्षत तथा शरीर पर जगह जगह रगड़ के निशान एवम चेहरे पर चोट एवम खून लगा पाया गया। मृतक की किसी एक्सीडेंट में मृत्यु होना प्रतीत होता है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा हाईवे कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के शिनाख्त के प्रयास कराए।
परंतु शव की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।तत्पश्चात चौकी इंचार्ज ने शव के पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की किसी एक्सीडेंट में मृत्यु होना प्रतीत होता है। शव की अभी शिनाख्त नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में सोमवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया…
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के एशियन पब्लिक स्कूल के कक्षा 3 के छात्र वैभव चौरसिया ने परीक्षा…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर एक…
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शिवली कल्याणपुर…
कानपुर देहात। हिंदू नव वर्ष को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शैक्षिक सत्र के प्रथम कार्यक्रम के…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर। शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 30 व 31 मार्च को…
This website uses cookies.