कानपुर देहात,अमन यात्रा : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का फर्जीवाड़ा और प्रॉक्सी अध्यापकों को रोकने के लिए विभाग ने भले ही बड़ी पहल की हो लेकिन शिक्षक इस कार्य में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अभी तक अधिकांश स्कूलों में हमारे शिक्षक बोर्ड नहीं लगाया गया है जबकि 1 माह के भीतर स्कूलों में यह कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़े- डीबीटी की सुविधा से वंचित परिषदीय स्कूलों के बच्चों का बनवाना होगा आधार कार्ड
बता दें परिषदीय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की दीवारों पर शिक्षक विवरण का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। इस बोर्ड में विद्यालय के सभी शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज होगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को पांच सौ रुपये की राशि अनुमन्य है। इस बाबत प्रमुख सचिव की ओर से सभी बीएसए को पत्र भेजा जा चुका है। इस बोर्ड में अध्यापक की फोटो, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण योग्यता, मानव संपदा आईडी व अन्य गतिविधियों का विवरण अंकित करना होगा।
ये भी पढ़े- प्रतिस्पर्धा ने बच्चों के संस्कारों का कर लिया हरण
साथ ही विद्यालय में नियुक्ति और यदि पुरस्कार मिला है तो उसका विवरण भी दर्ज होगा। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि इस बोर्ड को लगाने से शिक्षकों का गौरव बढ़ेगा। स्थानीय लोग भी शिक्षकों से परिचित रहेंगे। एक बोर्ड पर अधिकतम छह शिक्षकों का विवरण लिखना है। साथ ही इस बोर्ड को ऐसी जगह पर लगाना होगा जहां से सबकी नजर पड़े।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.