अकबरपुर, सुशील त्रिवेदी : जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता निहाल अहमद खान का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया जिसे लेकर साथी अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री मुलायम सिंह यादव ने बताया कि युवा साथी अधिवक्ता नेहाल अहमद खान की आकस्मिक मृत्यु दि० 11 सितम्बर 2021 को लम्बी बीमारी के चलते हो गया है जिसकी सूचना पाकर जनपद न्यायालय कानपुर देहात के अधिवक्ताओ में शोक की लहर छा गयी.
खबर पाकर मुलायम सिंह यादव एडवोकेट पूर्व महामंत्री जिला बार एसो०कानपुर देहात ने एक शोक सभा का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर कानपुर देहात में किया ,जिसमे दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई शोक सभा मे मुलायम सिंह ने कहा कि वह जिला बार एसो०की कार्यकारणी में मेरे साथ सदस्य रहे वे काफी मृदुभाषी एवम सरल स्वभाव के थे।
ये भी पढ़े- प्रोजेक्ट नई किरण के तहत चार जोड़ों को मिलाया
शोक सभा मे चौ. संपत लाल यादव अध्यक्ष एकीकृत, बार एसो० रमेश चंद्र गौर वरि०उपाध्यक्ष जिला बार एसो० का० दे० , सुबोध नारायण त्रिपाठी अब्दुल सलाम राजेन्द्र द्विवेदी रामनरेश सिंह ,मो रहीस कुरैशी सर्वेंद्र सिंह,महेंद्र यादव शादाब हुसैन,प्रीती त्रिपाठी,इंद्रेश, वीर सिंह,मानवेन्द्र सिंह जितेंद्र बाबू,सुभाष,विश्व्नाथ सिंह, चन्द्रपाल, सुधीरपाण्डेय ,अविनाश सचान,सुल्तान अली, वीरेंद्र कटियार ,वैभव कांत मिश्र ,अनवर अहमद,अशोक कुमार श्रीवास्तव,घनश्याम सिंह,सुमित नारायण, अनिल कटियार,कैलाश बाबू ,अभिलाष सिंह,गिरीतमा सिंह रामगणेश आदि लोग उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.