ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के मूसानगर थानांतर्गत सरांय गांव निवासी एक 42 वर्षीय अधेड़ विकलांग किसान ने शनिवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर के बाहर स्थित नीम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मूसानगर थानांतर्गत सरांय गांव निवासी मृतक के पुत्र आनंद ने बताया कि उनके पिता छेदीलाल पुत्र स्वर्गीय छक्कीलाल गांव में रहकर खेती किसानी का काम करते थे।पिछले कुछ वर्षों से एक पैर से विकलांग होने के कारण कोई काम धंधा नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण वह परेशान रहते थे।शनिवार को जब घर के सभी लोग खाना खा रहे थे।
उसी समय उसके पिता छेदीलाल ने किन्ही कारणों के चलते छत पर चढ़कर घर के बाहर खड़े नीम के सहारे रस्सी का फंदा लगा लिया।ग्रामीणों ने उन्हे पेड़ के सहारे लटका हुआ देखकर सूचना घर वालों को दी।घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।परिजन आनन फानन में उन्हे उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी लेकर आए जहां पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना मूसानगर थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंचे एस आई शशिकांत यादव ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की विधिक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं मृतक छेदीलाल अपने पीछे पत्नी सुनीता,पुत्री शीलू, लता तथा पुत्र आनंद ,शिवा को बेसहारा छोड़ गया जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.