कानपुर देहात

मलासा में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

पुलिस ने गुरुवार को मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताते चलें कि बीती रविवार की रात मलासा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो परिवारों में आपस में हुए खूनी संघर्ष में पति पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा था।

जिनमें दो की हालत नाजुक देख उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया था।इसके बाद पीड़ित संतोष सिंह ने कोतवाली भोगनीपुर में 10 लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पीड़िता संतोष सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि रविवार की रात करीब 10.30 जब वह अपने घर पर मौजूद थी तभी आरोपी धारदार औजार तथा अवैध असलहों से लैस होकर उसके घर में घुस आए तथा गाली गलौज करते हुए उनके पति श्रवण कुमार,पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ बाबू,पुत्री अर्चना सिंह,पुत्रवधू वंदना सिंह तथा स्वयं उस पर धारदार औजार तथा अवैध असलहों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संजय सिंह,कोतवाल अंजन कुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।घायलों में श्रवण कुमार सिंह व उनके पुत्र शैलेंद्र सिंह की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर किया गया था।पुलिस ने तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।गुरुवार को पुलिस को मामले सफलता हांथ लग गई।पुलिस ने मामले में वांछित आरोपी विनय सिंह को दोपहर करीब 12.25 बजे थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी विनय सिंह ने बताया कि उसकी और विपक्षीगणों में आपस में जमीनी रंजिश चल रही थी।

विपक्षियों ने पूर्व में उसके घर की दीवाल गिरा दी थी और गेहूं के खेत में दवाई डालकर तथा अरहर की खड़ी फसल को काटकर नष्ट कर दिया था।इस बात से आक्रोशित होकर हम लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि पूंछतांछ के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…

2 hours ago

कानपुर देहात में खड़े ट्रक से टकराई बस, 09 यात्री घायल

कानपुर देहात के अकबरपुर में हाइवे पर एक सड़क हादसा हुआ।औरैया इटावा हाइवे पर गणेश…

2 hours ago

कानपुर देहात मलासा खूनी संघर्ष मामले के दो और आरोपी गिरफ्तार

पुखरायां।कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते छः अप्रैल की रात जमीनी विवाद को लेकर…

4 hours ago

This website uses cookies.