ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।भोगनीपुर तहसील के मलासा गांव में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ बुल्डोजर की कार्यवाही की है।एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह और पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जे को बुल्डोजर से गिरा दिया गया।यह कब्जा गांव में खेल के मैदान की जमीन पर किया गया था।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांवों में खेल के मैदान का निर्माण करा रही है।वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग किस्म के लोग सरकार की इस योजना में रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला तहसील भोगनीपुर के मलासा गांव में सामने आया है।जहां पर गांव के कुछ दबंगों ने खेल के मैदान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।ग्राम प्रधान रिचा सिंह द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद शासन प्रशासन जागा।शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर खेल के मैदान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मलासा गांव में कुछ दबंग किस्म के लोगों ने खेल के मैदान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया है।गांव में खेल के मैदान का निर्माण कराया जायेगा।इस मौके पर कोतवाल अंजन कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी संजू सिंह,ग्राम प्रधान रिचा सिंह,प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.