ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर चौकी के अंतर्गत असेवा गांव में बुधवार रात्रि एक कच्चा मकान अचानक भर- भराकर गिर जाने के चलते उसके नीचे दबकर एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवीपुर ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत असेवा गांव निवासिनी रानी देवी पत्नी स्वर्गीय विश्वेश्वर उम्र करीब 85 वर्ष अपने कच्चे बने मकान में अपने चार पुत्रों उमाशंकर,रामपाल,इंद्रपाल तथा कमलेश के साथ रहकर अपनी गुजर बसर कर रही थी।
बुधवार की रात्रि वह घर में लेटी हुई थी।रात्रि करीब एक बजे के आसपास उसका कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया।जिसके नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं उसका बड़ा पुत्र उमाशंकर भी मामूली रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवीपुर किशन पाल सिंह ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात पंचनामा की विधिक कार्यवाही की गई है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…
कानपुर देहात, अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,…
कानपुर देहात: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। अकबरपुर नगर पंचायत स्थित कालका देवी मंदिर को दिव्य भव्य रूप देने…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती 13 अप्रैल से 25…
This website uses cookies.