कोंच(जालौन)। भारतीय जनता पार्टी कोंच नगर क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों,सदस्यों, कार्यकर्ताओं व नेताओं ने रविवार को स्थानीय गहोई भवन में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता की।
नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता व उरई पालिकाध्यक्ष एवं कोंच नगर प्रभारी अनिल बहुगुणा के मुख्य आतिथ्य,पार्टी संस्थापक नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल एवं जिला मंत्री अंजू अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई कार्यशाला की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई, तदुपरांत कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान बहुगुणा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव में सभी वार्डों में पार्टी की जीत के लिए अभी से वार्डवासियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं के निराकरण में सक्रिय भूमिका निभाएं।वहीं आगामी 12 जुलाई को जनपद के कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के पश्चात होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की रणनीति बनाई गई।कार्यशाला में पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चौपड़ा ने नगर क्षेत्र के विकास हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया।संचालन महामंत्री आशुतोष मिश्रा व आभार ओपी कुशवाहा ने व्यक्त किया।कार्यशाला में शम्भूदयाल स्वर्णकार, विनोद गुर्जर, प्रदीप गुप्ता, बादाम कुशवाहा, जमील खान, विक्रम तोमर, अनिल अग्रवाल, मनीष नगरिया, कृष्णा झा, मधु सोनी, अर्चना सोनी, नंदनी, मीरा चंदेरिया, मंजुला पाटकार, हेमप्रभा सोनी, रजनी अग्रवाल, राकेश वर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, प्रदीप वर्मा, राघवेंद्र निरंजन, प्रभंजन गर्ग, नरेंद्र विश्वकर्मा, श्याम बिहारी, संजीव गर्ग, दीपक गर्ग, सौरभ पुरवार, अजय कुशवाहा, अंचल बिलैया, नदीम मकरानी, विकास पटेल, रविन्द्र रायकवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.