कानपुर देहात,अमन यात्रा। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द्र कुमार द्विवेदी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 12 जुलाई, 2022 निर्धारित की गयी है। सन्निरीक्षा शुल्क रूपया – 500.00 (पाँच सौ रूपये) प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खण्ड हेतु पृथक पृथक) निर्धारित है। सन्निरीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश परिषद की वेबसाइट नचउेचण्मकनण्पद पर उपलब्ध है।
सन्निरीक्षा से सम्बन्धित इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों हेतु निर्धारित शुल्क कोष पत्र के माध्यम से भी राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। तत्पश्चात ऑनलाइन भरे सन्निरीक्षा आवेदन पत्र के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ सन्निरीक्षा हेतु जमा किये गये सन्निरीक्षा के मूल चालान पत्र को उनके सत्यापन हेतु संलग्नकर उसे रजिस्टर्ड डाक से परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज को निर्धारित तिथि 12 जुलाई 2022 तक प्रेषित करेगे। क्षेत्रीय कार्यालय में सीधे अथवा कोरियर अथवा साधारण डाक से भेजना गया कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जायेगा। सन्निरीक्षा शुल्क किसी राजकोष में “0202 शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति, 01 सामान्य शिक्षा, 102 माध्यमिक शिक्षा, 102 बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क के खाते में जमा होना चाहिए। कोष पत्र (चालान) को संस्थागत परीक्षार्थी आवेदन पत्र अग्रसारित करने वाले केन्द्र व्यवस्थापक से सत्यापित करा सकते है। कोष पत्र में परीक्षार्थी का नाम व पूर्ण पता, अनुक्रमांक एवं परीक्षा का नाम तथा वर्ष स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए एवं साथ में नेट द्वारा निर्गत अंकपत्र की प्रति भी संलग्नक करना अनिवार्य है।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.