सहारनपुर,अमन यात्रा । परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी से 1065 रुपए की भेजे जाएंगे। बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस न होने पर बैंक राशि से कटौती कर सकते हैं, जिसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ेगा।

यूनिफार्म, बैग, जूते आदि की मद की है धनराशि

इन दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के शिक्षक डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाने वाली राशि को लेकर उलझे हुए हैं। प्रत्येक छात्र-छात्रा का पर्सनल डाटा पोर्टल पर फीड किया जा रहा है और अगले कुछ दिनों में यूनिफार्म, बैग, जूते, मोजे स्वेटर आदि के मद के 1065 रुपए बैंक खातों में भेजे जाएंगे। दरअसल इन वस्तुओं की खरीद में होने वाली घपलेबाजी और भ्रष्टाचार के कारण सरकार द्वारा इस बार यह निर्णय लिया गया कि इन सभी वस्तुओं की राशि अभिभावकों को सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाए ताकि अभिभावक अपनी मनपसंद वस्तुएं बाजार से स्वयं खरीद कर बच्चों को दे सकें।