उरई,अमन यात्रा । विद्युत विभगा के अवर अभियन्ता सुमित साहू ने मार्निंग रेड अभियान की शुरूआत सुबह 5 बजे से 12 बजे तक चैकिंग की। टीम सबसे पहले मोहल्ला जेल रोड पहुंची तो अचानक सुबह विद्युत टीम को देखकर मुहल्ले वाले जो भी विद्युत चोरी कर रहे थे, अपनी-अपनी कटिया हटाने लगे जिसकी अधिकारियों ने वीडियो बनायी, टीम फिर शिवा पैलेस पहंुची तो कटियाबाज अपनी कटिया उतारने लगे जिस पर उनकी वीडियाग्राफी की गयी व टीम इंचार्ज अवर अभियंता सुमित साहू ने कहा कि किसी भी हाल में विद्युत चोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन सभी उपभोक्ताओं पर जो विद्युत चोरी कर रहे हैं पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी व उनके खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। माॅर्निंग रेड अभियान इसी प्रकार से प्रतिदिन जारी रखा जायेगा। टीम फिर मेडिकल कालेज के सामने पहुंची तो कटियाबाज अपनी कटिया उतारने लगे, ऐसे 21 कटियाबाजों पर विद्युत टीम ने 135 के तहत कार्यवाही की व 150 विद्युत उपभोक्ताओं के घरों को चैक किया गया।
टीम में इंचार्ज अवर अभियंता सुमित साहू व बिजलेन्स से अजीम, शफीक बाबू टीजी-2, अशोक टीजी-2, उदय प्रताप, वीरसिंह, मीटर रीडर इमरान, लाइनमैन अभिषेक वर्मा, रामबहादुर, शेष कुमार, पिन्टू, रामशंकर व सुरक्षा में विद्युत विभाग थाने की विद्युत सिपाही मौके पर मौजूद रहे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.