अमन यात्रा, पुखरायां। कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित यूपी 55 बटालियन एनसीसी कानपुर के कैडेट्स द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित एवं भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स मेन् रोड़ पुखरायां से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीएम उत्तर मध्य रेलवे के साथ स्टेशन पर साफ सफाई किया।
इसके उपरांत तहसील परिसर भोगनीपुर में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के साथ मिलकर तहसील परिसर् को साफ सुथरा किया तथा बैनर व पोस्टर के साथ पुखरायां नगर वासियों को नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंशुमान उपाध्याय इग्नू समन्वय डॉ पर्वत सिंह उपस्थित रहे । तथा अंत में महाविद्यालय वापस आकर भारत के युवाओं को दुर व्यसन से दूर रहने के लिए जागरूक किया, इसके लिए तंबाकू ,गुटका ,बीड़ी सिगरेट ,शराब आदि के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं उससे उत्पन्न आर्थिक क्षति के बारे में विस्तार से चर्चा की एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार ने कहा कि न सिर्फ हमें इन दुर व्यसन से दूर रहना है बल्कि लोगों को इन बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि आज जिस महापुरुष के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर हम श्रमदान किए हैं वह उस् महापुरुष के जीवन का एक पाठ था कल हम सत्य एवं अहिंसा के पुजारी का जन्म दिवस मनाएं इसके पूर्व ही हमें हिंसा एवं दुर व्यसन से अपने आप को दूर करना है।
एनसीसी कैडेट्स में प्रमुख रूप से अंकित यादव ,विशाल बाबू ,दीपांशु, आकाश साहू ,निर्मल साहू ,उपेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र ,ईशु, निखिल, शोएब ,आदर्श कुमार ,तस्लीम, लोकेश ,अभय कुमार, विप्रेष तिवारी ,हर्षिता, रुचि, प्रियांशी, लाली ,तानिया ,अनम, सेजल, नैंसी ,हर्षिता ,सौम्या भारती, प्रिया देवी ,अंजलि ,सपना ,मीनाक्षी देवी ,हिमांशी ,दिव्यांशी, अंशु आदि ने उपस्थित रहकर श्रमदान किया।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.