मेरठ,अमन यात्रा । अगर आपकी कोई एलआइसी पालिसी मैच्‍यौर होने वाली है और उसका आप भुगतान अपने खाते में चाहते हैं, तो इसके लिए पालिसी को पैनकार्ड से लिंक करना जरूरी है। एलआइसी की ओर से इसे लेकर ग्राहकों के रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। जिसमें उनसे बीमा पालिसी ने पैन को लिंक करने के लिए कहा जा रहा है।

50 हजार से अधिक नकद भुगतान के लिए पैन अनिवार्य