कालपी(जालौन)।एस डी एम – तहसीलदार कालपी को हटाने की मांग ने अब जोर पकड़ ली है!बार एसोसिएशन कालपी के द्वारा मांगे गये समर्थन में जहां जनपद जालौन के अधिवक्ताओं ने समर्थन देकर अधिवक्ताओं का पक्ष और भी मजबूत कर दिया है हालांकि बार एसोसिएशन कालपी अध्यक्ष एडवोकेट गयादीन अहिरवार पूरे बुंदेलखंड के बार जिलाध्यक्षों से समर्थन मांगा है और वहीं उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रमुखों स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारी संगठनों, किसान संगठनों एवं पत्रकारों के संगठनों से भी समर्थन मांगे जाने की खबर संज्ञान में आई है!
बार एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष एडवोकेट गया दीन अहिरवार ने संपूर्ण जिले के अधिवक्ताओं द्वारा दिए समर्थन पर आभार जताया है और पूरे बुंदेलखंड के अधिवक्ता साथियों सहित विभिन्न संगठनों से भी समर्थन मांगा है श्री अहिरवार ने आज अधिवक्ताओं संग पूरा कालपी का तहसील परिसर घूमा और उपजिलाधिकारी – तहसीलदार मुर्दाबाद, एस डी एम – तहसील दार हाय हाय, एस डी एम- तहसील दार होश में आओ, बार एकता जिन्दाबाद के नारे लगाए उन्हें कहा कि उप जिलाधिकारी तहसीलदार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते है उन्हें अधिवक्ता बुरे लगते हैं फरियादियों को डांट कर भगा देते हैं किसी भी प्रकार से जांच कराई जाए तो यह सब स्पष्ट हो जाएगा वह अपनी योग्यता के मद में चूर रहते हैं उनका व्यवहार अमानवीय है साथी अधिवक्ता छुब्ध है अधिवक्ता साथी सयंम बरत रहे है और अनुशासन में है और रहेंगे परंतु यदि मांगे न माने गई तो विरोध प्रदर्शन बहुत आगे तक जाएगा! अधिवक्ता अपने अपमान का घूंट पीकर चुप बैठने वाली नहीं है उनका स्थानांतरण जब तक नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि आंदोलन कितना भी लंबा क्यों ना खिंचे जारी रहेगा इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आ रहे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से भी अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मिलकर विरोध जताएगा और आगे की रणनीति को गोपनीय रखते हुए बस इतना ही कहा कि कालपी कस्वा के विभिन्न संगठनों में व्यापारी स्वयंसेवी संगठन, किसान संघ,पत्रकारों के संगठन, एवं राजनैतिक संगठन, से भी अधिवक्ताओं के आंदोलन में समर्थन की अपील की है! इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बार संघ दिनेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह निषाद, देवी निषाद इकबाल अहमद, इस्लाम अहमद, राकेश द्विवेदी,अजय श्रीवास्तव,जय किशोर कुलश्रेष्ठ,सुरेंद्र सिंह, मनोज यादव, किशोर गौरव, मोहम्मद अमीन ,सूरत सिंह,वीरेंद्र, गंगा प्रसाद ,चंद्रभान विद्यार्थी, हरिश्चंद्र कुलश्रेष्ठ, श्रवन कुमार निगम, प्रताप श्रीवास्तव, रिंकू कुशवाहा ,अखिलेश कुमार,राकेश तिवारी, राजेश कुमार यादव, वरुण प्रताप सिंह, मोती सिंह, महाराज सिंह पाल,सौरभ तिवारी, शीतला शरण, रोहित सिंह, मंगल सिंह, एच प्रसाद सलौनिया, मोहन लाल श्रीवास, विमिलेश कुमार, गंगा प्रसाद, अजय शुक्ला, राम लखन शुक्ला, दिव्य स्वरूप, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, भूपेन्द्र लिटौरिया, आदि लोग मौजूद रहे!
इनसेट-
कांग्रेसियों ने अधिवक्ताओं को दिया एक दिवसीय समर्थन
कालपी। पूर्व विधायक कालपी सुरेंद्र सरसेला से अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा मांगे गए समर्थन को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ अधिवक्ता के समर्थन का एलान कर दिया और आज दो बजे के बाद अपने साथियों संग अधिवक्ताओं के साथ धरने पर बैठे उन्होंने कहा कि हम हर प्रकार से अधिवक्ताओं के साथ है जहां उनकी जरूरत पड़ेगी अपने संग खड़ा पाएंगे!
इनसेट-
आखिर कहां गए राजनैतिक दलों के माननीय जो स्वयं को एडवोकेट बताते हैं?
कालपी। आज नाराज अधिवक्ताओं की गुस्सा चरम पर देखने को मिली बार ने सयुक्त रुप से कहा कि बड़े शर्म की बात है कि बहुत से ऐसे भी माननीय है जो विभिन्न राजनैतिक दलों में विभिन्न पदो को सुशोभित कर रहे हैं स्वयं को अधिवक्ता बताते हैं परंतु जब बात अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की आई है तो आज तक सुध नहीं ली जबकि ऐसे माननीय लोगो को यह पता होना चाहिए कि बार एसोसिएशन ही उनकी पहचान है आज एक माह से अधिवक्ता हड़ताल पर है ऐसे माननीयों द्वारा सुध नहीं लेना बेहद निंदनीय है!
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.