कानपुर, अमन यात्रा । कानपुर नगर में 2011 बैच के आइएएस अधिकारी विशाख जी. को जिलाधिकारी पद पर तैनाती दी गई है। अबतक डीएम रहे आलोक तिवारी को केंद्रीय रक्षा मंत्री का निजी सचिव बनाए जाने पर दो दिन पहले कार्यमुक्त कर दिया गया था। वह सीडीओ कानपुर नगर जिलाधिकारी पद का कार्यभार सौंपकर चले गए थे। जल्द ही आइएएस विशाख जी. कानपुर नगर पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। उनके आगमन से पहले कलेक्ट्रेट में सबकुछ दुरुस्त करने में अधीनस्थ अफसर व कर्मचारी जुट गए हैं।

रक्षा मंत्री के निजी सचिव बने पूर्व डीएम

पूर्व में डीएम पद पर तैनात रहे आइएएस आलोक तिवारी काे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति काे मंजूरी काफी पहले मिल गई थी और उन्हें कार्यमुक्त करने का आदेश शासन से जारी होना था। दो दिन पहले ही शासन से उन्हें कार्यमुक्त किए जाने का आदेश जारी हो गया था। रक्षा मंत्री के निजी सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए शासन ने मंगलवार को उन्हें कार्यमुक्त कर दिया लेकिन डीएम की तैनाती का आदेश जारी नहीं हुआ था। इसके चलते उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार को डीएम पद का प्रभार सौंपा था। इसके बाद कार्य मुक्त होने पर वह निजी सचिव पद ग्रहण करने रवाना हो गए थे। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी थी। आलोक तिवारी 25 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण काल में कानुपर में तैनात हुए थे। उन्होंने कुशल प्रबंधन किया और न सिर्फ कोरोना की चेन तोड़ने और मृत्यु दर पर रोक लगाने में सफलता हासिल की

सीएम के विशेष सचिव पद पर रहे विशाख जी.

शासन ने 2011 बैच के आइएएस अधिकारी विशाख जी. को कानपुर नगर जिलाधिकारी बनाया है। वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पद पर रहे और निदेशक नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी भी देख रहे थे। शासन से आदेश जारी होने के बाद जल्द ही वह कानपुर नगर में पदभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल डीएम पद का चार्ज सीडीओ डा. महेंद्र कुमार के पास है।