कानपुर देहात

कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण करायें सम्पन्नः जिलाधिकारी

कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2023 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यवस्थाओं हेतु लगाये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ मॉं मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में बैठक आयोजित हुई।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2023 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यवस्थाओं हेतु लगाये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ मॉं मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर आयुक्त(प्रशासन)/सहायक निर्वाचन अधिकारी, कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रेम प्रकाश उपाध्याय द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन में लगाये गये अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करें, निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अध्ययन भली प्रकार से कर ले।

ये भी पढ़े-  सर्वाधिक आवास स्वीकृत हेतु लंबित रहने पर सीडीओ सौम्या ने खंड विकास अधिकारीयों को दी चेतावनी

निर्वाचन सामग्री की सूची सम्बन्धित अधिकारीगण बना ले, कही किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। उन्हांने कहा कि मतदान के अब कुछ ही दिन बचे है, इसमें सम्पूर्ण तैयारियां दुरस्त कर ले। वहीं अपर आयुक्त(प्रशासन)/सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भी निर्वाचन कार्य में लगे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिये गये है उसकी तैयारियां पूर्ण कर ले। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में पुरूष/महिलाओं की संख्या जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पुरूष 14049 व महिला 7345 तथा कुल 21394 है। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पुरूष 1649 व महिला 427 तथा कुल 2076 है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का विवरण जिसमें स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान केन्द्र 14-14 है। निर्वाचन, मतदान सम्बन्धी कार्यो हेतु जनपद मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका नम्बर 9044070030 व 7388074008 है।

ये भी पढ़े-  संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक   

शान्तिपूर्ण निर्वाचन हेतु स्नातक व शिक्षक के लिए 06 जोनल मजिस्ट्रेट व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है। मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जवर्स को प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 18 जनवरी को दिया जा चुका है तथा द्वितीय प्रशिक्षण 27 जनवरी को नियत है। उन्होंने मतदान केन्द्रों की संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील अकबरपुर में संवेदनशील 03, रसूलाबाद में 01, डेरापुर में 02, मैथा में 02 अति संवेदनशील, भोगनीपुर में 03 संवेदनशील तथा सिकन्दरा में 02 संवेदनशील व 01 अति संवेदनशील तथा कुल संवेदनशील 11 व 03 अति संवेदनशील है। जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराये, उम्मीदवारों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटवायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विकासखंड अमरौधा में बैठक आयोजित,खंड विकास अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुखरायां।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विकासखंड अमरौधा कार्यालय में मंगलवार को पंचायत सचिवों संग एक…

2 hours ago

महिला ने पति समेत नौ लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात के सट्टी थानांतर्गत सट्टी गांव निवासिनी एक महिला ने पति समेत 9 लोगों…

2 hours ago

मामूली कहासुनी के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर मामूली कहासुनी…

2 hours ago

एक अंशोल कंपनी के लोडर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत एक गंभीर

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार सुबह औरैया कानपुर नेशनल हाइवे पर एक ग्रीस…

11 hours ago

स्टार प्रचारक ने झोंकी ताकत,बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर की विधानसभा घाटमपुर में बहुजन समाज पार्टी…

16 hours ago

This website uses cookies.