कानपुर देहात

कानपुर देहात अग्निकांड : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आश्वासन पर 24 घंटे बाद उठे मां बेटी के अधजले शव

जनपद में हुई हृदय विदारक घटना में जिला प्रशासन समेत आईजी रेंज कानपुर और एडीजी जोन कानपुर मंडल मंडलायुक्त डॉ राजशेखर जिला पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीजीटीएस मूर्ति को परिजनों को मनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताते चलें जनपद के मैथा तहसील और रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौरी के चालहा गांव में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम की लापरवाही से या ग्रामीणों के अनुसार संयोजित ढंग से मां बेटी की आग में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी।

सौरभ मिश्रा, कानपुर देहात : जनपद में हुई हृदय विदारक घटना में जिला प्रशासन समेत आईजी रेंज कानपुर और एडीजी जोन कानपुर मंडल मंडलायुक्त डॉ राजशेखर जिला पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीजीटीएस मूर्ति को परिजनों को मनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताते चलें जनपद के मैथा तहसील और रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौरी के चालहा गांव में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम की लापरवाही से या ग्रामीणों के अनुसार संयोजित ढंग से मां बेटी की आग में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी।
जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई तो आनन-फानन में गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एडीजी जोन कानपुर आईजी रेंज कानपुर में अन्य कई जनपदों के पुलिस बल और पीएसी के साथ गांव में ही देर रात से डेरा डाल दिया था। वही ग्रामीणों ने और परिजनों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पूरी घटना को सुनियोजित ढंग से साजिश रचकर अंजाम दिया गया। उप जिलाधिकारी मैथा थाना प्रभारी रूरा दिनेश गौतम समेत अन्य लोगों पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वही परिजनों की तहरीर पर प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम मैथा और थाना प्रभारी रूरा समेत लगभग 35 लोगों पर धारा 302 307 समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई।
लेकिन उसके बाद ही परिजन राजी नहीं हुए और ना ही पुलिस को शवों को कब्जे में लेने दिया। परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे कि पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री को घटनास्थल पर बुलाया जाए और एसडीएम और एसओ समेत सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। कई घंटों तक ग्रामीणों परिजनों और प्रशासन के बीच बातचीत चलती रही लेकिन ग्रामीणों परिजनों ने प्रशासन की एक न मानी।
हालात बिगड़ते देख उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीड़ित परिजनों से बात की और आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों पर कड़ी और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कहा की मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी , जमीन , 5 लाख रुपए की तत्काल सहायता दिए जाने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए। तब जा कर पीड़ित परिजन शांत हुए जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मृत मां बेटी के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा 04, 05, 06 व 10 मई को अकबरपुर डिग्री कॉलेज में

कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों व जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक…

2 mins ago

नवदंपति प्रोफेसर प्रांजलि व हार्दिक ने ली मतदान की शपथ

लखनऊ। शहीद पथ निकट डैम्सन पाम होटल में आयोजित परिणय सूत्र बन्धन में बधे प्रोफेसर…

11 hours ago

दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों में मची अफरा तफरी

पुखरायां।कानपुर देहात के शिवली रूरा मार्ग पर प्रेमाधाम कारी के पास दो बाइकों की आमने…

23 hours ago

रेगुलेटर चेक करने के दौरान लगी आग, मां को बचाने में बेटा झुलसा

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कस्बे के जवाहर नगर उतरी मोहल्ले में सोमवार सुबह सिलेंडर में…

23 hours ago

गेहूं कतराई के दौरान थ्रेसर में फंस कर मजदूर के उड़े चीथड़े, हुई मौत

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के मीरानपुर गांव में रविवार देर रात खेतों में काम कर…

24 hours ago

This website uses cookies.