अमन यात्रा , कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद के समस्त प्रधानगणों को इन्वेस्टर्स समिट/कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु संबोधित करते हए कहा जनपद के ईको पार्क माती में 6 फरवरी से 12 फरवरी तक इन्वेस्टर्स समिट/कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम आयोजित है, इसमें आप सभी अपने परिवार सहित आमंत्रित है और इस कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस में सायं काल की बेला में रानी खानम, पद्मश्री मालनी अवस्थी, रामलीला मंचन, प्रिन्स ड्रांस ग्रुप, डॉ0 कुमार विश्वास, वन्दना मिश्रा, बृज की सुप्रसिद्ध फूलों की होली एवं सबके चहाते सुनील पाल, अन्नू अवस्थी एवं रवीन्द्र जॉनी जहां सभी को गुदगुदायेंगे, वहीं पद्मश्री कैलास खेर सभी को अपने पार्श्व गायन से प्रफुल्लित करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां यह मनभावुक कार्यक्रम जनता का मन को भाऐंगे दूसरी ओर ऐसे कार्यक्रमों से जनपद में पर्यटन और सुदृढ़ होगा, व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी तथा जनपद की ओर रूझान और बढ़ेंगा। उन्होंने सभी प्रधानगणों से कहा कि इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु अपने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवनों में बैनर होर्डिंग अवश्य लगाये और ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जा सके। दूर दराज से आने जाने के लिए सभी ब्लाक में दो-दो बसों का भी इंतजाम किया गया है जिसके लिए बस में आप आ सकते है और जा भी सकते है। वहीं जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि आयुष्मान कार्ड के बनाये जाने में प्रगति लाये जिससे कि गरीब जनता को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज में लाभ मिल सके।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सभी लेखपालगणों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, बैठक में जिलाधिकारी ने सभी लेखपाल गणों से कहा कि कार्यक्रम में आप सभी की ड्यूटी लगायी जा रही है। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये जिनकी ड्यूटी जहां लगायी जाये वहां पर अपने दायित्वों का निर्वाहन सही प्रकार से करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीपीआरओ विलाश बाबू आदि उपस्थित रहे।
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को अज्ञात कारणों के…
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोमवार को जिले के 1602 प्राथमिक…
कानपुर देहात। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत…
पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस…
This website uses cookies.